Aadhaar Card History: कहीं आपका आधार कार्ड तो नहीं हो रहा मिसयूज! इन आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें वेरिफिकेशन हिस्ट्री
Aadhaar Authentication: अगर आपको आधार की हिस्ट्री में किसी गलत ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलती है तो आपको इसका तुरंत शिकायत दर्ज करानी होगी.
Aadhaar Authentication History: भारत में आधार कार्ड एक सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. इसका प्रयोग लगभग हर जरूरी काम के लिए किया जाता है. इसके जरिए आप सरकारी योजना का लाभ उठाने से लेकर प्रॉपर्टी (Property Buying) खरीदने तक, बैंक अकाउंट ओपन (Bank Account Opening) करना, आईटीआर (ITR) दाखिल करना आदि सभी जरूरी काम कर सकते हैं. आधार कार्ड को सरकार की एक संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ इससे संबंधित फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कई बार लोग अपनी आधार कार्ड डिटेल्स को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा कर देते हैं. इसके बाद आपके आधार के जरिए कई फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में समय-समय पर आधार हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) को चेक करना बहुत जरूरी है. इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया हैं. हम आपको आधार हिस्ट्री चेक करने के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं-
आधार की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करने का प्रोसेस-
1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
2. यहां My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Services के ऑप्शन का चुनाव करें.
3. आगे Aadhaar Authentication History का चुनाव करें.
4. इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा जिसमें 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें.
5. आगे Captcha Code दर्ज करें.
6. इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा और उसे दर्ज करें.
7. इसके बाद आप उस अवधि का चुनाव करें इसके बीच का आपको आधार डिटेल्स चेक करना है.
8. इसके बाद आपको एक साथ कुल 50 आधार ट्रांजैक्शन के डिटेल्स का पता चल जाएगा.
9. यहां आप आधार की हिस्ट्री में यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है.
गलत ट्रांजैक्शन मिलने पर तुरंत कराएं शिकायत दर्ज
अगर आपको आधार की हिस्ट्री में किसी गलत ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलती है तो आपको इसका तुरंत जल्द से जल्द शिकायत दर्ज करानी होगी. इसके लिए आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-