Aadhaar Card में नया मोबाइल नंबर करना है अपडेट, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस, फटाफट होगा काम
अगर आप आधार से जुड़ा नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर में सबसे पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके बाद ही आप आधार कार्ड से जुड़ा नंबर बदल सकते हैं.
Aadhaar Card Mobile Number Update: आजकल के समय में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसमें हर व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज है. इस योजना की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. इसके बाद से ही सरकार ने लगातार आधार के इस्तेमाल को बढ़ाया है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण बच्चों के स्कूल के एडमिशन में भी आधार का अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही आधार का इस्तेमाल निवेश से लेकर, स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने तक, किसी सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए आदि स्थानों पर किया जाता है.
गौरतलब है, कि आधार की उपयोगिता के कारण इसमें दर्ज सभी जानकारी जैसे नाम, पता, फोटो, डेट ऑफ बर्थ आदि सभी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही आधार बनवाते वक्त आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी है. इससे आधार कार्ड संबंधी सभी अपडेट आपको मिलते रहते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा देती है. कई बार आधार कार्ड बनवा लेने के बाद आप मोबाइल नंबर बदल देते हैं. ऐसे में आप आसानी से नए मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते कि कैसे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है-
Aadhaar से जुड़े नंबर को बदलने के लिए जाएं आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर-
आपको बता दें कि अगर आप आधार से जुड़ा नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर में सबसे पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके बाद ही आप आधार कार्ड से जुड़ा नंबर बदल सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करके आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर में अपॉइंटमेंट लें.
आधार में नया फोन नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया-
इसके लिए आप अपॉइंटमेंट वाले दिन आधार सेवा केंद्र जाएं.
वहां आपको नंबर बदलने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करें.
इस फॉर्म में Aadhaar करेक्शन फॉर्म कहा जाता है.
इसके बाद आपसे नंबर चेंज करने के लिए 25 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
फिर आपको एक आधार रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा.
फॉर्म वहां जमा कर देना होगा.
इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी.
इस ओटीपी की मदद से आप अपडेट नंबर के साथ आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा किसी तरह की जानकारी लेने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Amarnath Yatra 2022: इस तारीख से शुरू हो रहा अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, यह है आवेदन का आसान तरीका
गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न