Aadhaar Face Authentication: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है. कार्ड बनाते वक्त नागरिक को 12 अंकों का आधार नंबर जारी किया जाता है जो एक तरह से उसकी पहचान की पुष्टि करता है. इस अंक को जारी करने से पहले उस शख्स का नाम, पता, फोन नंबर, जन्म की तारीख आदि के साथ-साथ उसका बायोमेट्रिक डेटा भी लिया जाता है. लेकिन आए दिन नकली आधार कार्ड बनाकर गैर कानूनी काम किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी (UIDAI) ने करीब 6 लाख नकली आधार कार्ड रद्द किए हैं.
आपका आधार कार्ड असली है या नकली यह प्रमाणित करने के लिए UIDAI और उसके द्वारा अधिकृति एजेंसी द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन किया जाता है.
क्या है आधार ऑथेंटिकेशन?
आधार ऑथेंटिकेशन किसी भी आधार नंबर को सत्यापित और प्रमाणित करने की प्रक्रिया है जिसमें फेस रेकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित आधार नंबर से जुड़ा पूरा डेटा सेंट्रल आईडेंटिटी डेटा रिपोजेट्री में दर्ज हो जाता है. भविष्य में इसी जानकारी के आधार पर आधार नंबर की सत्यता की पुष्टि होती है. साथ ही जीवन प्रमाण पत्र, पीडीएस आदि आवश्यक काम में पहचान को प्रमाणित करना भी आसान हो जाता है.
ऐप ने आधार ऑथेंटिकशन का काम किया आसान
आधार ऑथेंटिकेशन के लिए लोगों को स्थानीय आधार इनरोल्मेंट सेंटर जाकर अपने फिंगरप्रिंट्स और आंख की पुतलियों को स्कैन कर उनके आधार नंबर के साथ दर्ज बायोमेट्रिक डेटा का मिलान किया जाता है. डेटा मिलने पर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी होती है. अब आम जन की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने AadhaarFaceRd ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे-बैठे या कहीं भी ऑथेंटिकेशन का काम पूरा किया जा सकता है. इस काम के लिए अब सेंटर तक जाना जरूरी नहीं.
AadhaarFaceRd से ऐसे करें आधार ऑथेंटिकेशन
- स्टेप-1: फोन के Google Play Store पर जाकर AadhaarFaceRd ऐप डाउनलोड करें
- स्टेप-2: ऐप को फोन में इंस्टॉल करें और गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें
- स्टेप-3: अब फेस ऑथेंटिकेशन के लिए "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें
- स्टेप-4: अपना चेहरा कैमरा के सामने लाएं और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करे. ध्यान रहे, इस प्रक्रिया के दौरान आपके चेहरे पर पर्याप्त रौशनी पड़नी चाहिए और बैकग्राउंड सादा होना चाहिए.
इन सेवाओं में ऐप होगा मददगार
सरकार की अन्य सेवाओं जैसे जीवन प्रमाण पत्र, पीडीएस, स्कॉलरशिप स्कीम, कोविन, किसान कल्याण योजनाओं के लिए आवश्यक आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: