नई दिल्ली: पबजी और ब्लू व्हेल के बाद इंटरनेट पर एक और खेल धूम मचाए हुए है. 'स्कल ब्रेकर चैलेंज' यानी सिर तोडू चैलेंज नाम का खेल आजकल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. खेल को देखकर अगर आपके बच्चे इसकी नकल करते हैं तो सचेत रहने का समय है. 'स्कल ब्रेकर चैलेंज' आपके बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. 'स्कल ब्रेकर चैलेंज' को पबजी और ब्लू व्हेल से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है.
पबजी और ब्लू व्हेल के बाद अब स्कल-ब्रेकर चैलेंज
स्कल-ब्रेकर चैलेंज खेलने के लिए तीन प्रतिभागियों की जरूरत होती है. तीनों प्रतिभागी एक साथ खड़े होते हैं. पहले दो खिलाड़ी जंप लगाते हैं और तीसरे खिलाड़ी के हवा में जंप लगाने की बारी आती है तो दोनों लात मारकर तीसरे प्रतिभागी को जमीन पर गिरा देते हैं. स्कल-ब्रेकर चैलेंज के नियम के मुताबिक, खेल में शिरकत करनेवाले बच्चों के साथ जब चैलेंज किया जाता है, उस दौरान बीच में खड़े बच्चे को पता भी नहीं होता कि उसे गिराया जाएगा. जिन बच्चों को इस बारे में पता होता है और जानबूझकर इसमें भाग लेते हैं, उन्हें भी ये नहीं पता होता कि उन्हें कितनी चोट लग सकती है.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा सचेत
सोशल मीडिया पर एक ट्वीटर यूजर ने खेल को शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है, "वीडियो प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा खेल स्कल-ब्रेकर चैलेंज घातक है. कृप्या बच्चों पर ध्यान दें." स्कल-ब्रेकर चैलेंज खेलने अमेरिका और यूरोप में खूब लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि अभिभावक अपने लोगों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया पर जागरुकता फैला रहे हैं.
वैलेरी हडसन नाम की महिला ने अपने बच्चे के बारे में फेसबुक पर लिखा, "ये चैलेंज बेहद खतरनाक है. उनका बेटा पहले पीठ के बल गिरा फिर उसके सिर में तेज चोट लगी. जब उसने उठने की कोशिश की तो मुंह के बल गिर गया. उसके मुंह के भीतर कट्स लग गए हैं और चेहरे पर टांके पड़ गए हैं.
कुछ समय पहले ब्लू व्हेल चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हुआ था. उसमें शिरकत करनेवाले प्रतिभागियों बच्चों और खिलाड़ियों को हिंसक काम करने का टास्क दिया जाता था. अंत में उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता था. इसलिए अगर आप छोटे बच्चों के माता-पिता हैं तो इस जानलेवा गेम से अपने लाडलों को दूर रखें.
जम्मू-पठानकोट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत