ATM Cash Withdrawal with UPI App: बदलते समय के साथ कैश ट्रांसजेक्शन (Cash Transaction) के तरीकों में बड़े बदलाव आए हैं. आजकल लोग बैंक की लंबी लाइनों में लगने के बजाए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Online Money Transfer) करना पसंद करते हैं. लोग नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) , यूपीआई (UPI) के जरिए दो मिनट में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते हैं. अगर कैश की जरूरत पड़ती है तो लोग जगह-जगह लगे एटीएम मशीन (ATM Machine) से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.


गौरतलब है कि देश के कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी कैश विड्रॉल की सुविधा देते हैं. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को UPI के जरिए भी कैश विड्रॉल की सुविधा देना शुरू कर दिया है. अब बैंकों की एटीएम मशीन में इस सुविधा को शुरू करने के लिए UPI ऑप्शन अपडेट किया जा रहा है.तो चलिए हम आपको UPI के जरिए कैश विड्रॉल की सुविधा के बारे में बताते हैं-


UPI ऐप के जरिए कर सकेंगे कैश विड्रॉल
बता दें कि एटीएम मशीन में जैसे ही UPI ऑप्शन अपडेट हो जाएगा आप आसानी से एटीएम मशीन के द्वारा कैश विड्रॉल की सुविधा उठा पाएंगे. इसके लिए आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि कई तरह के यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो एटीएम से कैश निकालने घर से निकले हैं लेकिन, घर पर ही डेबिट कार्ड भूल गए हैं.


इस तरह एटीएम मशीन से विड्रॉल-
1. इसके लिए सबसे पहले एटीएम मशीन से Cash Withdrawal ऑप्शन का चुनाव करें.
2. इसके बाद आप Cash Withdrawal with UPI ऑप्शन को चुनें.
3. इसके बाद आपको एटीएम मशीन में एक QR कोड दिखेगा जिसे अपना यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करना होगा.
4. स्कैन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप जितने पैसे निकालने हैं वह फिल करें.
5. इसके बाद स्मार्टफोन में अपना यूपीआई पिन डालें.
6. इसके बाद आपका Cash Withdrawal आसानी से हो जाएगा.
7. इस प्रोसेस के जरिए आप 5 हजार रुपये तक का विड्रॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Multiple Bank Account: आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते तो जान लें इसके फायदे और नुकसान


EPFO: ईपीएफ पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट करना है सब्मिट, इन चार ऑप्शन के जरिए करें अपना काम