Balance Enquiry of FasTag: देश के हाईवे की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश कर रही है. इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लोगों को टोल के रूप में शुल्क देना पड़ता है. देशभर के कई हाईवे और एक्सप्रेस वे (Expressway) पर यात्रा करने के लिए टोल देना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को टोल प्लाजा पर किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें टोल पर ज्यादा समय न लगे इसके लिए फास्टैग (FasTag) की सुविधा शुरू की गई है.


फास्टैग के जरिए आपके खाते से आसानी से टोल का शुल्क कट जाता है और आपको टोल के लिए अपने पास नगदी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके जरिए भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाने में मदद मिलती है लेकिन, कई लोगों को यह पता नहीं चलता है कि उनके खाते से कितना टोल कट गया है. ऐसे में आप इस परेशानी को दूर करने के हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप टोल बैलेंस को चेक कर सकते हैं. तो चलिए टोल बैलेंस चेक करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं-


फास्टैग में बैलेंस चेक करने का तरीका-


1. फास्टैग ऐप (FasTag App) के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपने फास्टैग के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप फास्टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आप ऐप में मांगी गई जानकारी डालकर बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं.


2. बैंक के वेबसाइट से करें चेक
फास्टैग हमेशा किसी न किसी बैंक खाते से ही जुड़ा हुआ रहता है. ऐसे में आप बैंक की वेबसाइट पर या ऐप के जरिए भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते से कितने पैसे कटे  हैं.


3. SMS के जरिए करें चेक
आपका अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS के जरिए भी खाते से बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आपने अपने खाते में फास्टैग के ऑप्शन का चुनाव कर रखा है तो आप मैसेज के जरिए आसानी से अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं.


4. टोल फ्री नंबर के जरिए करें चेक
अगर आप अपने फास्टैग के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो NHAI द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर है 8884333331 पर कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour: गोवा के खूबसूरत Beach का लेना है मजा तो इस टूर पैकेज के जरिए बनाएं प्लान, जानें कितना लगेगा खर्च


FD Rate Hike: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD स्कीम पर मिलेगा ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट