Cheque Book Invalid: OBC, UBI और इलाहाबाद बैंक की चेक बुक 1 अक्टूबर से नहीं होगी मान्य, नई के लिए करना होगा अप्लाई
एक अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स समते यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेक बुक मान्य नहीं होगी. बिना देरी करें जल्दी बैंक से नई चेक बुक ले लें.
काम की बात: इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स समते यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेक बुक एक अक्टूबर से बेकार हो जाएंगी. अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े तो जल्दी बैंक से नई चेक बुक ले लें.
बता दें, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेश्नल बैंक के साथ मर्ज किया गया है. अब दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर उनकी ब्रांच पीएनबी में है. पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओबीसी और यूबीआई की इस वक्त की चेक बुक एक अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी. वहीं, अगर आप के पास इन दोनों बैंकों की पुरानी चेक बुक रखी है तो तो आप नई चेक बुक के लिए अभी अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपको आने वाले समय में ट्राजैंक्शन करने में कोई दिक्कत ना आए.
टोल फ्री नंबर से हासिल करें और जानकारी
ध्यान रखें अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन में दिक्कत ना हो तो आपका नई चेक बुक लेना जरूरी होगा. बिना उसके आपके लिए ट्रांजैक्शन करना बेहद मुश्किल होगा. इसलिए आप समय रहते बैंक जाकर आसानी से नई चेक बुक ले सकते हैं. वहीं, ग्राहक इससे जुड़ी और जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222 पर फोन कर हासिल कर सकते हैं.
एक अक्टूबर से पुरानी चेक बुक मान्य नहीं
बता दें, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ मर्ज किया गया है जिसको देखते हुए ग्राहक इंडियन बैंक की नई चेक बुक इश्यू करा सकेंगे. बता दें, इलाहाबाद बैंक की पुरानी चेक बुक एक अक्टूबर से मान्य नहीं होगी साथ ही इसके इस्तेमाल से कोई ट्रांजैक्शन करना संभव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें.