(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saving Account खोलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कहीं हर छोटी सुविधा का ना देना पड़े चार्ज
सभी बचत खातों में एक जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं और ये बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए आपको अकाउंट खोलने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
बचत खाता (Savings Account) लगभग सभी का होता है. इसमें लोग बचत की पूंजी जमा रखते हैं और इस पर ब्याज मिलता है. लेकिन सभी बचत खातों में एक जैसी सुविधाएं नहीं मिलती. सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली सुविधाएं बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए आपको अकाउंट खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इंटरेस्ट रेट
बचत खाता खोलने से पहले इंटरेस्ट रेट का पता करना चाहिए. हालांकि बचत खातों में ब्याज कम मिलता है. लेकिन खाते में पैसे रहने पर ब्याज जुड़ता है. बचत खाता पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट हर बैंक की अलग-अलग हो सकती है. इसलिए आप बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देखकर ही अपना सेविंग अकाउंट खोलें.
मंथली फीस
कई बैंकों में सेविंग अकाउंट पर भी मंथली फीस देनी पड़ती है. इसलिए आपको खाता खोलने से पहले इसके बारे में पता होना चाहिए. यदि अकाउंट पर मासिक शुल्क लगता हो तो वह खाता खोलने से बचना चाहिए क्योंकि इससे अकाउंट से होने वाली आपकी कमाई पर असर पड़ेगा. इसलिए आपको पहले मंथली और एनुअल चार्जेज के बारे में जानना चाहिए.
मिनिमम बैलेंस
कुछ बचत खातों में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है. अगर खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है तो कुछ जुर्माना देना पड़ सकता है. बैंको का इस नियम के पीछे तर्क रहता है कि आप सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं तो उसमें कुछ बचत जरूर रखें. हालांकि कुछ सेविंग अकाउंट ऐसे भी होते हैं, जिनमें न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती है. ऐसे में आप इनके बारे में पता कर सकते हैं.
पैसे निकालने की आसान सुविधा
आप अपने खाते से आसानी से पैसा निकाल पाएं, इस बात का जरूर ध्यान रखें. इसके लिए आप अकाउंट खोलने से पहले पैसे निकालने की सुविधा के बारे में पता करना चाहिए. इसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि संबंधित बैंक के एटीएम कितनी आसानी से उपलब्ध हैं और ज्यादा बार पैसे निकालने पर कितना चार्ज देना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-
Atamnirbhar Bharat Yojna: क्या है आत्मनिर्भर भारत योजना, जानें किसे मिल सकता है इसका फायदा
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जीरो रखते हैं तो हो जाइए सावधान, आपको हो सकता है ये नुकसान