अगर भारत में संपत्ति लेने का सपना आपका है तो, अब आपका यह सपना सच हो सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई-नीलामी के जानकारी अपनी ग्राहकों को दी है. इस स्कीम का लाभ बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ज्यादा से ज्यादा उठा सकते हैं. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आप भी आसानी से संपत्ति खरीद सकते हैं. अगर भी संपत्ति लेना चाहते है तो इसकी जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर लॉगइन कर सकते हैं.


बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए स्कीम खास


बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक इस ई-नीलामी के मदद से कुछ ही दिनों में भारत के किसी भी जगह पर संपत्ति का मालिक बन सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा की यह मेगा ई-नीलामी 23 सितंबर, 2021 को होने वाली है.


बैंक ऑप बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा कि संपत्ति के मालिक होने का आपका मौका अप आपके सपनों के बेहद करीब है. #BankofBaroda 23 सितंबर 2021 को मेगा ई-नीलामी प्रस्तुत करता है, जहां आप अपनी पसंद की संपत्ति आराम से प्राप्त कर सकते हैं.


इच्छुक ग्राहकों को ध्यान में रखे की 23 सितंबर 2021 को सरफेसी अधिनियम के तहत मेगा ई-नीलामी में मकान, फ्लैट्स, ऑफिस स्पेस, भूमि, औद्योगिक गुण शामिल होंगी.


वहीं इस ई-ऑक्शन से क्लियर टाइटल, तुरंत स्वामित्व और आसान तरीकों में बैंक ऋण देना शामिल है.


 बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइटें इच्छुक ग्राहकों को भारतीय बैंकों की नीलामी गिरवी रखी गई संपत्तियों की जानकारी (आईबीएपीआई) के eBkray पोर्टल पर जाने का सुझाव देती हैं.


किसी भी प्रश्न के मामले में और किसी भी अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉग इन करना होगा.  वे आईबीएपीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर भी लॉग इन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


मोदी सरकार ने चीन पर कसी नकेल, LIC IPO में चीनी निवेशकों की एंट्री बंद, जानें पूरी खबर


इस तकनीकी के जरिए चीन की होगी नाकेबंदी, कई ताकतवर देश मिलकर बना रहे हैं प्लान