Tips for Car Insurance: साल के आखिरी महीने के आखिरी दिन चल रहे हैं और कई लोगों के लिए कार इंश्योरेंस प्रीमियम (Car Insurance Premium) को रीन्यू (Renew) कराने की तारीख भी नजदीक आ रही होगी. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि किन टिप्स को ध्यान में रखा जाए जिनसे आप कार के इंश्योरेंस प्रीमियम पर कुछ रकम (Tips for saving) बचा सकते हैं. 


क्रेडिट स्कोर पर भी रखें नजर
आमतौर पर क्रेडिट स्कोर का यूज लोन लेते या क्रेडिट कार्ड आदि लेते समय होता है लेकिन आजकल कुछ कार इंश्योरेंस कंपनियां इसे कार के प्रीमियम या रीन्यू की रकम तय करने के लिए भी इस्तेमाल कर रही हैं. इसके चलते आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका क्रेडिट स्कोर कभी भी 750 के लेवल के नीचे ना आने पाए. 750 का सिबिल स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है जो लोन आदि लेने के लिए भी मानक माना गया है.


आपकी कार कितनी चलती है
आपकी कार सड़क पर जितनी ज्यादा देर रहेगी उसके डैमेज होने की संभावना उसके अनुसार कुछ घटती-बढ़ती रहती है, लिहाजा अगर आप ऐसे ड्राइवर हैं जो कार को बहुत कम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी जानकारी कार इंश्योरेंस रीन्यूअल कराते समय देनी चाहिए जिससे आपके कार के बीमा की रकम कुछ कम भी हो सकती है. हालांकि ये सब्जेक्ट टू अप्रूवल ऑफ कार इंश्योरेंस कंपनी है.


लग्जरी/SUV या पैसेंजर कार के इंश्योरेंस की रकम अलग-अलग होगी
नई कार के चोरी होने का खतरा भी ज्यादा होता है लिहाजा अगर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बीमा कंपनी से या पॉलिसी बाजार जैसी साइट पर जाकर पहले ही जान लें कि आपके लिए नई कार के प्रीमियम की दर कितनी कीमत की हो सकती है. इसके अलावा दुर्घटना के बाद नई कार की मरम्मत में ज्यादा खर्च होता है जबकि पुरानी कार के रीनोवेशन में कम खर्च लगता है. इस आधार पर भी इंश्योरेंस की रकम घट या बढ़ सकती है. 


कार ड्राइवर का रिकॉर्ड और उम्र भी तय कर सकते हैं बीमा की नई रकम कितनी होगी
कार ड्राइवर कैसा है यानी नया है या अनट्रेंड है-या प्रशिक्षित और दक्ष है...इसके आधार पर भी आपके कार के इंश्योरेंस की रीन्यू की रकम घटने या बढ़ने की संभावना रहती है. लिहाजा अगर आपने ड्राइवर रखा हुआ है तो कार के लिए सबसे सेफ ड्राइवर की खोज करें जिससे आपकी कार को डैमेज भी कम होगा और इंश्योरेंस भी इसी आधार पर कम कीमत में रीन्यू हो सकेगा.