केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को मिलता है दोगुना परिवहन भत्ता, जानें इसके डिटेल्स
सरकार ने केंद्र सरकार दिव्यांग कर्मचारियों को अधिक मदद के लिए दोगुना परिवहन भत्ता देने का फैसला लिया यह फैसला सरकार में अपने पहले कार्यकाल साल 2018 में लिया था.
Transport Allowance Of Person With Disability: केंद्र की मोदी सरकार दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई है. उन योजनाओं में अहम है दोगुना परिवहन भत्ता देना. सरकार ने केंद्र सरकार दिव्यांग कर्मचारियों को अधिक मदद के लिए दोगुना परिवहन भत्ता देने का फैसला लिया यह फैसला सरकार में अपने पहले कार्यकाल साल 2018 में लिया था. इसके मुताबिक सरकार ने इस फैसले को तुरंत लागू करने को बोला था. इसके लिए सभी मंत्रालयों के विभागों को इसके लिए आदेश जारी कर दिए थें. कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक यह फैसला सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश पर लिया था.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कार्मिकों को तीन श्रेणियों को परिवहन भत्ता सरकार की तरफ से दिया जाता है. इसमें दो लेवल के कर्मचारी 1350 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलता है. वहीं तीन से आठ के लेवल के कर्मचारियों को 3600 रुपए प्रतिमाह का भत्ता मिलता है और उससे ऊपर के लेवल के कर्मचारियों को 7200 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलता है.
वहीं केंद्र सरकार के दिव्यांग कर्मियों को इन सभी श्रेणियों के हिसाब से दोगुना राशि दी जाती है. बता दें कि परिवहन भत्ता बेसिक वेतन से भी जुड़ा होता है जिस कारण इसके ऊपर DA भी दिया जाता है. इस कारण दिव्यांग कर्मियों को मिलने वाला महंगाई भत्ते में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार में कई हजार दिव्यांग कार्मी अपनी सेवा दे रहें हैं. उन सभी को इस भत्ते का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें-
PMO तक पहुंचाना चाहते हैं Complain, इस तरह भेजें आपनी शिकायत, यहां जानें पूरी प्रक्रिया