PAN से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख को केंद्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ा दिया है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा होने वाली परेशानियों को देखते हुए पैन को आधार के साथ जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 30 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 थी, लेकिन इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.


कई लोगों के मन में ये भी सवाल है कि ये कैसे पता करें कि हमारा पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. इस सवाल का जवाब पता करने में हम आपकी मदद करें. हम आपको बता रहे हैं कि पैन आधार से लिंक है ये कैसे पता किया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.



पैन-आधार लिंक स्टेटस पता करने का ये है प्रोसेस (How To Check Pan Aadhaar Card Linking Status)



  • सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर लॉग ऑन करें.

  • अब होमपेज पर लेफ्ट साइड में Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा इसे ओपन करें.

  • इतना करने के साथ ही एक नया पेज ओपन होगा जहां पैन और आधार को आप लिंक कर सकते हैं.

  • अब इसी के ऊपर Click here to View the Status if you have already submitted Link Aadhaar request का ऑप्शन दिखेगा. इस लिंक को ओपन करें.

  • लिंक ओपन करने के बाद आपको पैन और आधार नंबर डालना होगा.

  • इतना करने के बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा.


अगर आपका पैन आधार नंबर से पहले से ही लिंक है तो आपका स्टेटस Already Linked बताएगा. साथ ही आपके आधार के आखिरी चार नंबर भी दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें


PAN Aadhaar Link Deadline: पैन से आधार लिंक करने की तारीख बढ़ाई गई, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

आधार कार्ड से जुड़े हर जवाब के लिए UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, एक क्लिक से दूर हो जाएगी परेशानी