The Copyright Act 1957: आम भाषा में कहें तो कॉपीराइट वह अधिकार है जो आपके रचनात्मक काम को बिना आपकी अनुमति के कॉपी करने के कार्य को प्रतिबंधित करता है. भारत सरकार वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के अधीन औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (Department of Industrial Policy and Promotion) यह सुनिश्चित करता है कि अगर आपने अपने किसी क्रियेटिव काम का कॉपीराइट हासिल कर लिया है तो कोई भी किसी भी रूप में उसकी नकल नहीं कर सकता. यह अधिकार संगीत, किताब, मैन्युस्क्रिप्ट, फिल्म, फैशन डिजाइन, ट्रेनिंग मैनुअल, सॉफ्टवेयर, साहित्यिक काम, प्रस्तुति, पेंटिंग आदि पर हालिस किया जा सकता है.


कॉपीराइट की श्रेणियां: कॉपीराइट की कुल छह श्रेणियां हैं-



  1. कम्प्यूटर के अतिरिक्त साहित्यिक काम

  2. संगीत संबंधी काम

  3. कला संबंधी काम

  4. सिनेमैटोग्राफी

  5. साउंड रिकॉर्डिंग

  6. कम्प्यूटर प्रोग्राम्स, टेबल और कम्पाइलेशंस


क्यों जरूरी है कॉपीराइट?


अपने काम पर कॉपीरइट लेना अनिवार्य नहीं है. लेकिन इस अधिकार की वजह से कोई भी आपके काम के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा. साथ ही उसका कमर्शियल उपयोग भी आपकी अनुमति के बिना संभव नहीं होगा. इससे ना केवल आपको आपके काम की वजह से पहचान मिलेगी, बल्कि आप काम आपको वित्तीय रूप से भी आत्मनिर्भर बनाएगा और आप अपने काम को करने के लिए प्रोत्साहित रहेंगे.


ऑनलाइन कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


अलग अलग काम के कॉपीराइट के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा. साथ ही हर तरह के काम के लिए दर निर्धारित है जिसे https://copyright.gov.in/frmFeeDetailsShow.aspx पर देखा जा सकता है. आवश्यक फॉर्म-XIV पोर्टल पर उपलब्ध है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.


स्टेप 1: पोर्टल पर रजिस्टर करें


कॉपीराइट के पोर्टल पर जाकर NewUser Registration पर क्लिक करें या https://bit.ly/3cSfKEB  लिंक पर क्लिक करें. फिर जिस काम के लिए कॉपीराइट लेना है उसका टाइटल, अपना नाम, पता, फोन नंबर आदि की जानकारी भरें. साथ ही कुछ प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. प्रश्नों का चयन कर उनके उत्तर दें. यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.


स्टेप 2: आवेदन करें


यूजर-नेम और पासवर्ड बनने के बाद पुन: पोर्टल https://copyright.gov.in/ पर Registration of copyright (Form-XIV) पर क्लिक करें. फॉर्म भरें और ऑनलाइन पेमेंट कर आवेदन जमा करें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर एक डायरी नंबर जनरेट होगा. इसे नोट कर लें.


स्टेप 3- आवेदन की जांच


आवेदन की जांच के लिए 30 दिन का समय निर्धारित है. अगर इस एक महीने में आवेदन पर किसी का विरोध नहीं हुआ तो आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. अगर किसी ने ऑब्जेक्शन किया तो निर्धारित वक्त के अंदर उसका जवाब देना होगा.


स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन


जैसे ही आवेदन से ऑब्जेक्शन हटेगा और जांच के दौरान आवेदन पूरी तरह सही पाया जाएगा तो रजिस्ट्रार उस आवेदन को Register of Copyright में शामिल करने के लिए निर्देश देंगे. संबंधित पदाधिकारी उस आवेदन को स्वीकृत कर आपको आपके काम का कॉपीराइट उपलब्ध करा देंगे. इसी के साथ आपके काम के लिए कॉपीराइट मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: बिना लाइसेंस पतंग उड़ाना गैरकानूनी, लग सकता है 10 लाख रुपये तक का जुर्माना, जानें क्या कहता है कानून


Driving License: अपने DL में करना है एड्रेस चेंज तो फॉलो करें यह स्टेप्स! जानें कितना देना होगा शुल्क