Kaam Ki Baat: परचेज प्रोटेक्शन फीचर वाले क्रेडिट कार्ड को चुनें, होंगे कई फायदे, महंगी चीजें डैमेज होने पर भी नहीं होगा नुकसान
Credit Card: क्रेडिड कार्ड (Credit Card Benefits) सिर्फ इंस्टैंट पैसा उपलब्ध कराने और क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए ही नहीं बल्कि चोरी हो चुके सामान की भरपाई में भी मदद करता है.
Credit Card Purchase Protection: प्लास्टिक मनी (Plastic Money) या डिजिटल पेमेंट (Online Payment) को तवज्जो देने वाले लोगों के पास कम से कम एक क्रेडिट कार्ड तो जरूर होता है. इमरजेंसी के वक्त कहीं पेमेंट करना हो, कोई महंगा सामान इंस्टॉलमेंट में लेना हो या अपना क्रेडिट स्कोर दुरुस्त रखना हो, इन सबका सबसे बढ़िया उपाय है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल. मगर इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आपने कोई सामान क्रेडिट कार्ड से खरीदा तो उसके चोरी होने, डैमेज होने यहां तक कि खो जाने पर भी कई फायदे मिलते हैं.
क्या है क्रेडिट कार्ड परचेज प्रोटेक्शन?
अगर आपको आपके क्रेडिट कार्ड से खरीदी गई चीज पर इंश्योरेंस, लंबी अबधि तक वॉरेंटी आदि की सुविधा मिलती है तो उसे पर्चेज प्रोटेक्शन कहा जाता है. ऐसी सुविधा वाले कार्ड से खरीदे गए सामान के डैमेज होने, खो जाने या चोरी हो जाने की भरपाई उस क्रेडिट कार्ड को जारी करने वाली कंपनी की ओर से की जाती है. हालांकि, कंपनियों की पॉलिसी और नियम-कानून अलग-अलग हो सकते हैं. मास्टरकार्ड, वीजा जैसे लगभग सभी बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से यह सुविधा मिलती है.
खास बात यह है कि इसका क्लेम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसलिए, आप जब भी कोई महंगी चीज खरीदें, तो अपने क्रेडिट कार्ड के इस फीचर का फायदा उठाना न भूलें.
यह भी पढ़ें-