Cyber Crime Safety: अगर फोन करने वाला अपना नाम ना बताए या कोई संदेश भी ना छोड़े (Crank Calls) तो ऐसे फोन कॉल से परेशान होना लाजमी है. यह साइबर फ्रॉड (Online Fraud) या ऑनलाइन स्टॉकिंग (Cyberstalking) का भी मामला हो सकता है. इसलिए किसी भी ब्लैंक कॉल को यूं ही नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है.


ऐसे जुटाएं Unknown Caller की जानकारी



  1. सर्च इंजन की मदद लें: फोन नंबर को गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर टाइप करें. अगर नंबर किसी अधिकृत संस्थान से हो, तो (Google Search Result) स्क्रीन पर जानकारी फौरन दिखेगी. हो सकता है कि आपका बैंक या वो कंपनी जहां आपने नौकरी के लिए आवेदन दिया हो, आपसे संपर्क करने की कोशिश में है. ऐसे में बिना सोचे-समझे उस कॉल को ब्लॉक करना आपको भारी पड़ सकता है.

  2. ऐप: अनजान कॉल का पता लगाने के लिए आप विशेष ऐप्स (Reverse Phone Lookup Service) की भी सहायता ले सकते हैं. इन ऐप्स पर डाटा की भरमार होती है. कॉल करने वाले के नाम के साथ-साथ उसकी लोकेशन,सर्विस प्रोवाइडर और नंबर एक्टिवेशन से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होती हैं. भारत में TrueCaller, Caller ID, Showcaller ऐप्स लोकप्रिय हैं.

  3. पेमेंट ऐप्स: आमतौर पर ट्रूकॉलर आदि ऐप्स पर फोन नंबर अजब-गजब नाम से दिखाए जाते हैं. कॉल करने वाले का असली नाम जानने के लिए आप पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, BHIM, PhonePe आदि पर फोन नंबर टाइप करें. अगर उस कॉलर ने इन ऐप्स पर खुद को रजिस्टर किया होगा, तो आपको उसका असली नाम पता चल जाएगा.


 यह भी पढ़ें:


Kaam Ki Baat: आपका आधार कार्ड असली है या नकली, ये ऐप करेगा साबित


Kaam Ki Baat: साइबर क्राइम से बचना है तो फौरन WhatsApp Setting में करें बदलाव, ये दो काम करना ना भूलें