साल 2015 में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) ने लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं पहुंचाने के लिए डिजिलॉकर ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था. इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे यह कारण है कि इसके द्वारा आप अपनी जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं.


डॉक्यूमेंट शेयर करने भी करता है मदद
कई बार जरूरी डॉक्यूमेंट ट्रैवल करते वक्त अपने साथ रखने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डिजिलॉकर आपके डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखता है. इसके साथ ही जब आपको अपने डॉक्यूमेंट किसी कंपनी को शेयर करना होता है तो यह आपके डॉक्यूमेंट को सेफ तरीके से शेयर करने में भी मदद करता है. DigiLocker में सेव डॉक्यूमेंट्स को आप Google क्लाउड की मदद से आसानी से शेयर कर सकते हैं.


डिजिलॉकर (DigiLocker) में साइन अप करने का तरीका-
-डिजिलॉकर पर साइन इन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर क्लिक करें.
-यहां आपको Sign Up ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
-इसके बाद आप अपना नाम फिल करें.
-फिर आपको आधार कार्ड में मेंशन किया हुआ डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और पिन नंबर डालना होगा.
-फिर ईमेल आईडी और आधार नंबर भी आखिरी में डालकर सब्मिट कर दें.
-इसके बाद आपका अकाउंट यहां बन जाएगा.


आधार से लिंक करने का तरीका-
-बता दें कि अगर आपने पहले साइन इन करते हुए आधार नंबर से डिजिलॉकर को लिंक नहीं किया है तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं.
-इसके लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर क्लिक करें.
-फिर डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें.
-इसके बाद आपको Link Now ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
-फिर आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.
-इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
-इसके बाद इसे सब्मिट कर दें.
-आपका डिजिलॉकर अब आधार से लिंक हो जाएगा.


आधार कार्ड से डिजिलॉकर लिंक करने के फायदे-
गौरतलब है कि आधार कार्ड से डिजिलॉकर को लिंक करने से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. आप डिजिलॉकर के प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर अपना आधार प्रोफाइल देख सकते हैं. इससे आपको हर जगह आधार कैरी करने की परेशानी से छुट्टी मिलती है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर आप PDF सेक्शन से डाउनलोड भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


गूगल मैप्स से हाईवे के सफर को बनाए आसान! अब ट्रैवलिंग से पहले ही पता कर पाएंगे टोल का पूरा खर्च


पहली बार बेच रहे हैं घर तो मकान मालिकों को ध्यान रखनी चाहिए ये आठ जरूरी बातें