e-SHRAM Card Registration: सरकार गरीबों की मदद करने के लिए कई तरह की योजना लेकर आती है. उन्हीं योजनाओं में से एक है ई-श्रम कार्ड (e-shram card) की योजना. केंद्र सरकार द्वारा यह योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए चलाई जाती है. साल 2021 में सरकार ने इस योजना की सही क्रियावान के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-shram card) की शुरुआत की थी.


सरकार द्वारा जारी की गई आंकड़ों के अनुसार ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) पर अबतक 18 करोड़ लोग ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है. जिसमें 18 करोड़ लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 52.93  प्रतिशत महिलाएं अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 47.06 प्रतिशत पुरुषों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.


ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल? इस तरह करें पहचान


इस तरह ई-श्रम कार्ड (e-shram card) को कराएं रजिस्ट्रेशन-
सरकार ने यह पोर्टल को असंगठित क्षेत्र का कामगार की मदद कर लिए शुरू किया है. इसमें श्रमिक तीन तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका है सेल्फ रजिस्ट्रेशन (Self Registration), दूसरा तरीका है कॉमन सर्विस सेंटर और तीसरा तरीका है स्टेट सेवा केंद्र है. इन तीनों तरीके में सबसे आसान और कम समय लगने वाला तरीका है सेल्फ रजिस्ट्रेशन. बहुत कम लोग स्टेट सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं.


ये भी पढ़ें: Indian Railways: नए साल में रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए, यहां चेक करें पूरी लिस्ट






ई-श्रम कार्ड के ये हैं फायदे (Benefits e-shram) -
इस ई-श्रम कार्ड से कामगारों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का कवर मिलेगा. इसमें किसी कामगार को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा किसी हादसे में कामगार की मौत या विकलांगता पर 2 लाख और 1 लाख रुपये मिलेगी.