Easy Steps to know about the Person who Stalks your Facebook Profile: आज कल के समय में बहुत से लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फेसबुक ऐसा माध्यम है जहां लोग एक दूसरे से Connect होकर फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. इसके जरिए हम दोस्तों से बात कर सकते हैं और उन्हें अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते हैं. यह सभी बेसिक फीचर्स सभी लोग यूज करना जानते हैं.


लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपको फेसबुक पर कौन स्टाक करता है? कई बार यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बता रहें हैं जिसे फॉलो करके यह आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई आपको Facebook पर stalk तो नहीं कर रहा है.  तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


इस तरह जानें आपने फेसबुक प्रोफाइल Stalkers के बारे में जानें
स्टाकर्स के बारे में जानने के लिए आपको फेसबुक का वेब वर्जन इस्तेमाल करना होगा.
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट Login करें.
इसके बाद आप Right Click करके  View Page Source विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद CTRL+F press करना होगा.
इसके बाद search bar में 'BUDDY_ID' क्लिक करें और enter दबा दें.
इसके बाद आप कोई भी आई डी Copy करें और उसे नए टैब में ओपन करें.
इसके बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर इंटर करें.
आपके सामने उस व्यक्ति का ID खुल जाएगी जिसमें आपकी प्रोफाइल देखी हो.


इस आसान तरीके से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन आपके Facebook profile को स्टाक कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


सेविंग्स अकाउंट में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, यहां जानें फायदे की बात


ATM Card Reissue Process: एटीएम कार्ड खो गया है तो दोबारा बनवाने का क्या है प्रोसेस, जानें SBI, HDFC और ICICI बैंक के नियम