चुनाव में पहली बार देने जा रहे हैं वोट, चुनाव आयोग अब Voter ID के साथ देगा एक Personal Letter
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस अनोखी पहल की शुरूआत की है. इस पहल के अनुसार हर नए युवा मतदाताओं को एक बधाई पत्र और एक वोटर गाइड शामिल है.
First Time Voters: अगर आप 18 साल के हो गए हैं और पहली बार चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले हो तो इस बार निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आपको थोड़ा स्पेशल ट्रीटमेंट देगा. जब आप खूद को वोटर के तैर पर रजिस्टर करा देंगे तक वह आपको आपकी वोटर आईडी के साथ-साथ एक लेटर भी भेजेगा. यह लेटर एक पर्सनल लेटर होगा जो हर नए वोटर को मिलेगा. बता दें कि यह अनोखी पहल युवा वोटरों को जागरूक बनाने के लिए चुनाव आयोग कर रहा है. 26 अगस्त 2021 से चुनाव आयोग ने इस खास पहल को शुरू किया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner of India Sunil Chandra) और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस अनोखे पहल की शुरूआत की है. इस पहल के अनुसार हर नए युवा मतदाताओं को एक बधाई पत्र और हमेशा मतदान देने की प्रतिज्ञा वाली वोटर गाइड (Voter Guide) शामिल है. इससे पहले नए मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दो दिन का वर्कशॉप रखा गया था. इस वर्कशॉप का यह भी एजेंडा था कि आगामी विधानसभा चुनावों तैयारियों (State Assembly Elections of 2022) और लोगों में वोट देने के लिए जागरूकता कैसे लाई जाए.
इस वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हर वोटर दो सबसे जरूरी चरणों नामांकन और चुनाव के दिन चुनावी मशीनरी से रूबरू होता है. उन्होंने आगे कहा कि फील्ड टीमों यह सुनिश्चित करें कि वोटरों को नामांकन दाखिल करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही उनका चुनाव में वोट देने का पहला अनुभव भी बहुत अच्छा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Panjshir: बेहद खास है यह पांच शेरों की घाटी, तालिबान भी इस स्थान से बनाकर रखता है दूरी
Salary of IAS Officer: यूपीएससी एग्जाम Clear करने के बाद आईएएस अधिकारी को मिलती है इतनी सैलरी, जानें