इलेक्ट्रिक कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये बैंक दे रहे हैं स्पेशल ब्याज दर पर लोन, जानें डिटेल्स
इनकम टैक्स रूल्स के अनुसार अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ मिलेगा. यह छूट 80C के तहत मिलने वाली छूट से अलग है.
Electric Vehicle Loan: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. खाने पीने की चीजों से लेकर लोगों की यात्रा सब कुछ महंगा हो गया है. ऐसे में आप पेट्रोल डीजल के बढ़ते बिल से बचने के लिए इलेक्ट्रिक कार या व्हीकल खरीद सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ी है. लोगों के बीच में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जागरुकता बढ़े इस कारण सरकार भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए बढ़ावा दे रही है. इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि पेट्रोल डीजल के मुकाबले इस कार पर आपको बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर लगने वाले टैक्स में ग्राहकों को भारी छूट का लाभ दे रही है. इसके साथ ही बैंक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन आसानी से और सस्ती दरों पर दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाले लोन के बारे में-
टैक्स मिलेगा छूट का लाभ
इनकम टैक्स रूल्स के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ मिलेगा. यह छूट 80C के तहत मिलने वाली छूट से अलग है. यह छूट आपको दो टू-व्हीलर और चार-व्हीलर पर मिलेगा. इसके साथ ही कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स को भी माफ करने का फैसला लिया है. लेकिन, इस टैक्स का फायदा टैक्स देने वाला व्यक्ति या इलेक्ट्रिक वाहन को बिजनेस में इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को मिलेगा.
बैंक दे रहे हैं ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर भारी छूट
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन पर लोन पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रहा है. बैंक ग्राहकों को गाड़ी की ऑन रोड प्राइस पर करीब 90 प्रतिशत तक लोन दे रहा है. इस लोन पर ब्याज दर 7.05 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक रहेगा. वहीं यूनियन बैंक इलेक्ट्रिक वाहन पर 10 लाख तक का लोन दे रहा है. फोर-व्हीलर का लोन 84 महीने और टू-व्हीलर का लोन आप 36 महीने में लौटा सकते हैं. वहीं प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक सैलरी पाने वाले लोगों को 85 प्रतिशत तक का ऑन रोड प्राइस का लोन दे रहा है. इस लोन को आप 7 साल के अंदर चुका सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PAN Card के लिए अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं होगी कई परेशानी
शादी के सीजन में शुरू करें यह खास बिजनेस, होगी लाखों की कमाई