EPFO: अब आप घर बैठे ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान प्रोसेस
आपने यदि अपना UAN नंबर एक्टिवेट नहीं किया है तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना UAN नंबर जनरेट कर सकते हैं. आइए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं.
आप यदि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं और अपना UAN नंबर एक्टिवेट नहीं किया है तो ज्यादा परेशान न हों. अब आप घर बैठे ही अपना UAN नंबर जेनरेट कर सकते हैं. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से पीएफ अकाउंट को मैनेज करना आसान रहता है. आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करके UAN नंबर जनरेट कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर अवर सर्विस सिलेक्ट करें और फिर फॉर एम्लॉ अव ईज ऑप्शउन पर क्लिक करें.
- इसके बाद सर्विस ऑप्शवन के तहत मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें
- इसके बाद इंपोर्टेंट लिंक्सन ऑप्शिन में दिए गए डायरेक्टर यूएएन अलॉटमेंट बाई एम्लॉंट लईज के में जाएं और एक्टिव यूअर यूएएन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. फिर गेट ऑथोराइजेशन पिन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑटीपी आएगा और फिर आई एग्री पर क्लिक करके ऑटीपी को एंटर करें.
- इसके बाद आपको वैलीडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा और आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा.
- सरकारी उमंग ऐप पर भी पीएफ अकाउंट से जुड़ी डिटेल आपको मिल जाएंगी. इस ऐप जरिए भी आप यूएएन नंबर को एक्टिवेट कर सकते हैं.
यूएएन नंबर के फायदे
यूएएन नंबर के कई फायदे होते हैं. इसके जरिए आप अपने पीएफ अकाउंट की सभी एक्टिविटी पर नजर रख पाएंगे. आपके यदि एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट्स हैं तो इसका उपयोग करके एक जगह सभी अकाउंट्स की डिटेल चेक कर सकते हैं. आप यूएएन के जरिए एक अकाउंट की राशि को दूसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इसके जरिए ऑनलाइन पैसा भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढे़ं
ITR फाइल करने से पहले जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे अपना HRA,कितना टैक्स डिडक्शन मिलेगा
किराये के घर में रहते हैं तो HRA पर आप कैसे बचा सकते हैं टैक्स, कितना मिलेगा टैक्स डिडक्शन