Aadhaar Card: बच्चों का बनवाना चाहते हैं आधार कार्ड? इन स्टेप्स करें फॉलो
Aadhaar Card: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको केवल दो डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड चाहिए होता है.
Aadhaar Card Of Children: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. आपको चाहे स्कूल में एडमिश करना हो या कॉलेज, अस्पताल हो या ऑफिस हर जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. यह आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी कार्ड पर एक यूनिक 12-डिजिट नंबर जारी किया जाता है. बच्चों के जन्म के बाद माता-पिता को उनके आधार कार्ड बनवाने की चिंता सताने लगती है. अगर आपका बच्चा भी पांच साल से कम का है और आप उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि नवजात शिशु का आप आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं-
आधार कार्ड बनवाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स (Documents for Aadhaar Card of Child)
आपको बता दें कि एक दिन से लेकर पांच साल तक के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको केवल दो डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड चाहिए होता है. https://ask.uidai.gov.in/#/ कोई भी बच्चें को इनरोल कर सकता है. यहां बच्चे का नामांकन भी हो सकता है.
पांच साल से छोटे बच्चों का नहीं होता है बायोमेट्रिक
आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने के लिए 1 दिन से लेकर पांच साल तक के बच्चों का कोई बायोमेट्रिक नहीं होता है. पांच साल से अधिक के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है.
इस तरह बच्चों का आधार के लिए आवेदन
-आधार कार्ड बनवाने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-फॉर्म में अपने बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल फिल करें.
-इसके बाद आप अपने पास के नजदीकी आधार कार्ड सेंटर के लिए Appointment लें.
-इसके बाद सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर आधार केंद्र पहुंचें.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card यूजर्स के लिए राहत, अब आधार से जुड़े काम करना हुआ आसान, UIDAI ने की ये नई शुरुआत
PAN Card: मोबाइल नंबर की मदद से सिर्फ 10 मिनट में बनवाएं पैन कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया