Aadhaar Update: आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में करना चाहते हैं सुधार, इन आसान स्टेप्स को अपनाएं
Aadhaar Update: आगर आपके आधार में भी सही जानकारी दर्ज नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Steps to Update Aadhaar Card Update) बताने वाले हैं जिससे आप जल्दी ही इन गल्तियों को rectify कर सकते हैं.
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स (Important Documents) में से एक हो गया है. इसकी जरूरी हर जगह जैसे बैंक, आस्पताल, स्कूल, कॉलेज आदि हर जगह पड़ती है. लेकिन, कई बार इसमें गलत नाम, पता दर्ज हो जाता है. ऐसे में इसे सही करवाने में बहुत मेहनत लगती है. आगर आपके आधार (Aadhaar Card Update Process) में भी सही जानकारी दर्ज नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Steps to Update Aadhaar Card Update) बताने वाले हैं जिससे आप जल्दी ही इन गल्तियों को rectify कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस तरह से आधार की हर जानकारी को करें ठीक-
Step 1: अगर आपके आधार में भी कुछ गल्तियां हैं और आप उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Aadhaar Self Service Update Portal (uidai.gov.in) पर जाएं.
Step 2: इसके बाद आप Update Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Update Address in your Aadhaar स्लेक्ट करना है. इसके अंदर दिए Update Demographics Data Online पर फिर क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Online लिखा होगा. इसके बाद आप Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करें.
Step 5: फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Capcha भरना होगा. इसके बाद send OTP पर क्लिक करें.
Step 6: इसके बाद OTP enter करें. इसके बाद Update Demographics Data पर क्लिक करें.
Step 7: इसके बाद जो गलती सुारना चाहते हैं उसका डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
Step 8: इसके बाद UIDAI की तरफ से यह आधार अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
PF Balance: 6.5 करोड़ लोगों के खाते में आया PF का ब्याज, आपको इंटरेस्ट मिला या नहीं इस तरह करें पता