Aadhaar Card Recover without Registered Mobile Number: आधार कार्ड सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स (Important Document) में से एक है. हमें किसी बैंक में खाता खुलवाला हो या अस्पताल में दिखना हो हो जगह आधार कार्ड की आवश्यकता (Importance of Aadhaar Card) होती है. लेकिन, आधार कार्ड खो जाने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आधार का ऑनलाइन (Online Aadhaar Download) और ऑफलाइन (Offline Aadhaar Download) एक्सेस बहुत जरूरी है.


आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार डाउनलोड करने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं. तो चलिए जानते हैं बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर (Aaadhar Download Without Registered Mobile Number) के आधार कैसे डाउनलोड किया जा सकता है-


बिना Registered Mobile Number के आधार कार्ड ऐसे करें Download


Step 1- सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2- इसके बाद My Aadhaar पर जाएं. इसके बाद आपके सामने ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा.
Step 3- इसके बाद आपके सामने 'Order Aadhaar Reprint' ऑप्शन को चुनें.
Step 4- इसके बाद आप अपना 12 नंबर का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालें.
Step 5- फिर आपको Security Code डालना होगा.
Step 6- फिर आपको 'My Mobile number is not registered' ऑप्शन चुनना होगा.
Step 7- इसके बाद आप alternative number या non-registered के ऑप्शन में मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं.
Step 8- इसके बाद आप 'Send OTP' पर क्लिक करें.
Step 9- इसके बाद आप 'नियम और शर्त' चेक बाक्स पर क्लिक करें और आखिर में Submit करें. इसके बाद आप OTP वेरीफाई करें जो आपको नए पेज पर भेज देगा.
Step 10- इसके बाद आधार रीप्रिंट करने से पहले आप 'Preview Aadhaar Letter' स्क्रीन पर देखें. इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करने के बाद आप इसे Pdf के रूप में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको आप डिजिटल साइन जमा कर दें.
Step 11- आखिर में आप SMS के जरिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आधार कार्ड न मिलने तक आप इसे ट्रेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस


Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख