Personal Loan: आपको चाहिए पर्सनल लोन तो इस तरह आधार और पैन कार्ड की लें मदद!
Personal Loan: आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए आप अपनी पहचान और KYC जाहीर कर सकते हैं. यह आपके पते और नाम की पहचान होता है. आप आधार की मदद से लोन लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
Aadhaar and PAN Card For Personal Loan: आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card). इसके इस्तेमाल से आप लगभग जरूरी हर काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसकी जरूरत हर जगह है जैसे बैंक, अस्पताल (Hospital), स्कूल (School), कॉलेज (College) आदि हर जगह पड़ती है. लेकिन, अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो यह आपको पर्सनल लोन दिलाने में भी बहुत मददगार साबित हो सकता है. वैसे देखा जाए तो बैंक से लोन लेना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन, आधार कार्ड की मदद से आप जल्द से जल्द पर्सनल लोन ले सकते हैं.
आधार कार्ड और पैन कार्ड के रहने पर बैंक आपको किसी तरह की कोलैटरल या सिक्योरिटी की मांग नहीं करते हैं. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप जल्द से जल्द पर्सनल लोन बैंक से पास करना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड इस्तेमाल कर आप किस तरह जल्द से जल्द लोन प्राप्त कर सकते हैं. वह तरीका है-
आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए इस तरह लोन लें
हर बैंक लोन देने के लिए कुछ कागजात और पात्रता (Eligibility) मांगता है. ऐसे में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स होते हैं. आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए आप अपनी पहचान और KYC जाहीर कर सकते हैं. यह आपके पते और नाम की पहचान होता है. आप आधार की मदद से लोन लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको eKYC और UIDAI का आधार कार्ड नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल, नाम, लिंग, पता, जन्मतिथि और फोटो आदि ऑनलाइन जमा करना होगा.
इस तरह करें अप्लाई-
Step 1: सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं उसका ऐप डाउनलोड करें.
Step 2: इस ऐप के जरिए लॉगइन करें.
Step 3: इसके बाद आपको लोन और पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा. वहां क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद ऐप की मदद से अपनी Eligibility चेक करें.
Step 5: इसके बाद आप apply now पर क्लिक करें.
Step 6: इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन भरें और पर्सनल, रोजगार और पेशे की सभी जानकारी दें.
Step 7: इसके बाद बैंक से Verification का कॉल आएगा.
Step 8: इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी.
Step 9: इसके बाद डिटेल्स चेक करने के बाद लोन का पैसा ट्रांसफर होगा.
Step 10: इस तरह आप लोन 23 साल से 60 साल तक ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
E-PAN Card: खो गया है पैन तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह Download करें ई-पैन