How To Make Free Website: वर्डप्रेस (WordPress), ब्लॉगर (Blogger) विक्स (Wix) समेत ऐसे कई होस्टिंग प्रोवाइडर्स (Hosting Providers) हैं जो फ्री होस्टिंग (Free Hosting) की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. यानी वेबसाइट डोमेन और डिजाइन के लिए कोई भी पैसा नहीं लेते. इन होस्टिंग प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री वेबसाइट तैयार कर कंटेंट अपलोड करें और घर बैठे पैसे कमाएं.


वर्डप्रेस पर कैसे बनाएं फ्री वेबसाइट?


स्टेप-1: वर्डप्रेस की वेबसाइट पर जाकर "Start Your Website" पर क्लिक करें.


स्टेप-2: अब आपको वर्डप्रेस पर अपना एकाउंट बनाना होगा. इसके लिए नए पेज पर दिख रहे बॉक्स में इमेल आईडी डालें और नया यूजरनेम और पासवर्ड डालें. फिर "Create Your Account"  पर क्लिक करें.


स्टेप-3: नए पेज में अपनी वेबसाइट का नाम लिखें और इंटर पर क्लिक करें.


स्टेप-4: अब आपके सामने नया पेज होगा जिसमें आपकी वेबसाइट के नाम से अलग-अलग डोमेन (Domain Name) का सुझाव मिलेगा. फ्री डोमेन के लिए "Get Free One Year Domain Registration" के नीचे दिये "Select" बटन को दबाएं


स्टेप-5: अगर आप भविष्य में पेमेंट का प्लान नहीं लेना चाहते तो "Start With A Free Site" पर क्लिक करें और हो बन गयी आपकी फ्री वेबसाइट


स्टेप-6: अगर आप अपनी वेबसाइट में बदलाव (Customize Website) करना चाहते हैं तो "Get Started" पर क्लिक करें और सीधे Setup Page पर पहुंच जाएं. सेटिंग्स में जाकर बदलाव करें.


स्टेप-7: वेबसाइट के हैमबर्गर मेन्यू (Hamburger Menu) पर क्लिक करें और अपने हिसाब से लोगो (Website Logo), वेबसाइट फेवीकॉन (Website Fevicon), वेबसाइट थीम (Website Theme), वेबसाइट हेडर (Website Header) और वेबसाइट के फुटर को (Website Footer) को अपने हिसाब से बदलें.


 स्टेप-8: डिजाइनिंग का काम पूरा होते ही आप कॉन्टेंट अपलोड करें और उसे गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) से जोड़ दें.


स्टेप-9: गूगल सर्च में (Google Search) में आपका कंटेट दिखेगा, रीज बढ़ेगी को वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा. अच्छी ट्रैफिक होने पर संबंधित ब्रैंड का प्रचार कर या ट्रैफिक से भी आप पैसे कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट और कॉन्टेंट का जमकर प्रचार प्रसार करना होगा और नियमित रूप से कॉन्टेंट अपडेट करते रहना होगा.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: घर के किराये पर भी लगता है जीएसटी, जानें क्या है रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म


Kaam Ki Baat: वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? जानें आसान ट्रिक