(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Global Forgiveness Day 2021: रिश्तों को ठीक करने का मौका देता है वैश्विक क्षमा दिवस, जानिए क्या इसका महत्व
हर साल 7 जुलाई के दिन वैश्विक क्षमा दिवस लोगों की गलतियों को माफ करने के लिए मनाया जाता है. आज के दिन लोग अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करते हैं.
नई दिल्लीः आज दुनियाभर में वैश्विक क्षमा दिवस मनाया जा रहा है. वैश्विक क्षमा दिवस लोगोों को अपने रिश्तों को ठीक करने का मौका देता है. यह एक महान दिन के रुप में देखा जा सकता है, जब आप अपने सभी पुराने संघर्षों और मतभेदों को एक तरफ रख सकते हैं और शिकायतों और पीड़ाओं से परे जाकर नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं.
वैश्विक क्षमा दिवस का इतिहास
दरअसल दुनियाभर में क्षमा एक कथित अपराध, मतभेद के परिणामस्वरूप पैदा हुए क्रोध को समाप्त करने से संबंधित है. कथित तौर पर, सीईसीए ने 1994 में विक्टोरिया, ब्रिटिश कोलंबिया में राष्ट्रीय क्षमा दिवस की शुरुआत की थी. दुनियाभर में जैसे ही इस दिन ने लोकप्रियता हासिल की, उन्होंने इसका नाम बदलकर 'वैश्विक क्षमा दिवस' कर दिया.
रिपोर्टों के अनुसार, अगस्त के महीने में पहले से ही एक क्षमा दिवस मनाया जाता है, जिसे वर्ल्डवाइड फॉरगिवनेस एलायंस द्वारा स्थापित किया गया है. वहीं 7 जुलाई को मनाया जा रहे है वैश्विक क्षमा दिवस की स्थापना CECA (क्राइस्ट एम्बेसी ऑफ क्राइस्ट एंबेसडर) द्वारा की गई थी. फिलहाल दोनों ही दिनों का मूल रूप से उद्देश्य जनता को एक ही संदेश देना है, यानी की क्षमा करना.
वैश्विक क्षमा दिवस का महत्व
आज का दिन बताता है कि जो लोग क्षमा करते हैं वे क्रोध करने वालों की तुलना में अधिक खुश और स्वस्थ होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसी को क्षमा करना या क्षमा का मार्ग खोजना कभी-कभी कठिन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कई और विभिन्न दृष्टिकोण हैं जो क्षमा का मार्ग देखने में हमारी सहायता कर सकते हैं.
वैश्विक क्षमा दिवस कैसे मनाएं
इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने जीवन में गलती करने वाले किसी भी इंसान को माफ कर सकते हैं. आप वैश्विक क्षमा दिवस की वेबसाइट पर जा सकता हैं और क्षमा के संबंध में अपने अनुभव साझा कर सकते हैं. जब कोई आपको क्षमा कर रहा हो तो क्षमा भी स्वीकार करें. आपने जिसे माफ किया है उसके साथ आप एक तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले रवि किशन को दिल्ली बुलाया गया, क्या मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह?
क्या एक म्यान में रह पाएंगी दो तलवारें? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- सोनिया गांधी का हर फैसला मंजूर