Gmail Tricks: आज के दौर में ईमेल (Email) हमारे प्रोफेशनल से लेकर निजी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. खासकर कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब ज्यादातर 'वर्क फ्रॉम होम' (work from home) मोड में काम करने का चलन बढ़ गया है, ऐसे में ईमेल कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा तरीका बनके सामने आया है. कई बार हम हड़बड़ाहट में या अनजाने से गलत व्यक्ति (ईमेल एड्रेस) पर मेल भेज देते हैं. इन ईमेल में कई बार हमारी प्रोफेशनल जिंदगी यानी हमारे कार्यक्षेत्र से रिलेटेड जरूरी जानकारी होती है. इसलिए ऐसे में अगर ये ईमेल गलत एड्रेस पर चले जाए तो परेशान होना तो बनता है. 


हालांकि आपके पास इस परेशानी को खत्म करने के उपाय भी मौजूद हैं. आज हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप गलत एड्रेस पर भेजे गए अपने ईमेल को डिलीट कर सकते हैं. आइए स्टेप बाय स्टेप इस पूरी प्रोसेस के बारे में जानते हैं.


गलत एड्रेस पर भेजे ईमेल को डिलीट करने का ये है आसान तरीका 



  • जैसे ही आपको पता चलता है कि आपने गलत आईडी पर ईमेल कर दिया है आप Gmail पर जाएं.

  • यहां अपने अकाउंट के अंदर आपको राइट हैंड साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां आपको एक 'UNDO SEND' का ऑप्शन मिलेगा. आप इसपर क्लिक करें.

  • जिसके बाद आपके सामने कैंसिलेशन टाइम का ऑप्शन आएगा. यहां आप अपने मुताबिक टाइम सेट कर सकते हैं.

  • इसके तुरंत बाद ये 'UNDO SEND' का फ़ीचर एक्टिवेट हो जाएगा. अब जब आप किसी को ईमेल भेजेंगे तो आपको नीचे UNDO का ऑप्शन भी मिलेगा.

  • अब अगर आप गलत एड्रेस पर ईमेल भेज देते हैं तो आप इस UNDO के ऑप्शन पर क्लिक कर भेजे गए ईमेल को आसानी से डिलीट कर सकते हो. 


यह भी पढ़ें 


काम की बात: नौकरी बदलने के बाद PF का पैसा ऐसे आसानी से कर लें ट्रांसफर, यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस


Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरे सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, जानें आज के रेट