दुनिया में सोना सबसे कीमती धातुओं में से एक है. सोने के पीछे पूरी दुनिया दिवानी रहती है. लोग इसका उपयोग पैसे के रूप में नहीं करते हैं पर यह चमकदार पीली धातु सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. सोना कई देशों की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. इसके अलावा सोने को लंबे समय के निवेश में सबसे अच्छा माना गया है. मुद्रास्फीति और बाजार के अन्य जोखिमों से बचने के लिए सोना सबसे सही माना गया है. आज हम आपको बताएंगे की सोने में निवेश कैसे करें, जिससे आपको अपने भविष्य में अच्छा लाभ मिल सके.


सोने की ज्वेलरी लेना


 सोने के आभूषण या फिजिकल गोल्ड में निवेश करना शुरूआत से ही अच्छा माना गया है. इसके लिए आप आभूषण विक्रेता के पास से अपनी पसंद के सोने के आभूषण खरीद ले. यह सोने में निवेश का एक अच्छा तरीका माना गया है. इसमें आप भविष्य में सोने के दाम बढ़ने पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.


गोल्ड ईटीएफ


  गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड(ईटीएफ) और गोल्ड म्यूचुअल फंड के जरिए भी सोने में निवेश किया जा सकता है. इसमें सोना वर्चुअल फॉर्म में होता है.  इसमें फिजिकल गोल्ड के समान टैक्स लगता है. इसलिए इसके लिए DEMAT अकाउंट जरूरी है. निवेश के इस विकल्प में ब्रोकरेज शुल्क शामिल होगा, जो कि गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्‍स को खरीदने और बेचने के लिए नाममात्र का शुल्क है.


सॉवरेन बॉन्ड


 सोने में निवेश करने का एक अच्छा तरीका सॉवरेन बॉन्ड भी है. यह बॉन्ड सरकार द्वारा जारी की जाती है. कुछ महीनों के अंतराल में इसे सरकार द्वारा पेश किया जाता है. लंबे समय के लिए सोने में निवेश के लिए यह अच्छा विकल्प है. ऐसे बॉन्ड को भुनाने में टैक्स भी नहीं भरना पड़ता है.


डिजिटल गोल्ड


सोने में निवेश करने के इस तरीके में ऑनलाइड माध्यम से निवेश किया जाता है. डिजिटल गोल्ड की लोकप्रियता बड़ी तेजी से बढ़ते जा रही है. इसमें अलग-अलग वॉलेट और बैंक एप के जरिए निवेश किया जाता है. डिजिटल गोल्ड में एक रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस निवेश में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 4 प्रतिशत सेस और सरचार्ज के साथ रिटर्न पर 20 प्रतिशत टैक्स लगता है. खास बात यह है कि इसमें 36 महीने से कम समय के लिए रखने पर रिटर्न पर सीधे टैक्स नहीं लगता है.


यह भी पढ़ें:


PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन, बीजेपी का है ये मेगा प्लान


क्या पेट्रोल डीजल की कीमत भी GST के दायरे में आएगी? लखनऊ में आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक