Google बाबा ही नहीं, Google Play Store के पास भी हमारी कई समस्याओं का हल है. अगर आपका फोन गुम हो जाता है, कहीं छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो उसकी लोकेशन का पता लगाना काफी आसान हो जाता है. इसके लिए गूगल का Find My Device App मददगार साबित हो सकता है.
ऐसे ट्रैक करें फोन की लोकेशन
स्टेप-1: किसी अन्य फोन में Google Play Store से Find My Device ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: ऐप पर जाएं और जी-मेल आईडी से लॉग इन करें. ध्यान रहे, गुम या चोरी हुआ फोन जिस जीमेल आईडी से रजिस्टर है उसी से ऐप को भी लॉग इन करें
स्टेप-3: जीमेल आईडी से लॉग इन करते ही आपका फोन भी इस ऐप में लिस्ट हो जाएगा.
स्टेप-4: फोन के ऐप में लिस्ट होते ही आप उसकी करेंट लोकेशन GPS Map के माध्यम से देख पाएंगे. साथ ही ऐप पर फोन की बैट्री स्टेटस और सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी भी मिलेगी. यही नहीं आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं और उसका डाटा भी डिलीट कर सकते हैं.
फोन का लोकेशन तो मिला, पर कॉल नहीं लग रहा
फोन की लोकेशन की जानकारी मिलने पर आप फौरन फोन करें. अगर फोन कहीं छूट गया होगा तो रिंगटोन सुनते ही आस-पास मौजूद शख्स उसे रिसीव जरूर करेगा. फिर आप उनसे आपके पहुंचने तक फोन को सुरक्षित रखने की गुजारिश कर सकते हैं. लेकिन अगर किसी वजह से फोन नहीं लगा या चोर ने सिम निकाल कर फेंक दिया तो ऐप के Play Sound ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें. इससे आपका फोन जहां भी होगा उसकी घंटी लगातार पांच मिनट तक बजती रहेगी. अगर आपकी लापरवाही से फोन घर के ही किसी कोने में खो गया तो इस तरीके से आप उसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
चोरी हुए फोन को लॉक करें
अगर फोन चोरी हो गया तो ऐप की मदद से उसे लॉक कर सकते हैं. इसके लिए ऐप के Secure Device ऑप्शन पर जाएं और क्लिक करें. आपके ऐसा करते ही फोन लॉक हो जाएगा.
दूर बैठे डिलीट करें फोन का डाटा
चोरी हुए फोन को लॉक करने के बाद भी आप उसके डाटा को लेकर असमंजस में हैं तो बेहतर है कि उसे फौरन डिलीट कर दें. ऐसा आप फोन से मीलों दूर रहते हुए भी कर सकते हैं. Find My Device ऐप पर Erase बटन पर क्लिक करें, सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-