What Is Google Keyword Planner: गूगल कीवर्ड प्लानर एक गूगल टूल (Google Tool) है जिससे गूगल ऐड्स (Google Ads) के लिए सही कीवर्ड खोजने और ऐड कैंपेन तैयार करने में मदद मिलती है. गूगल कीवर्ड के माध्यम से हमें अपने ब्लॉग या अन्य संबंधित साइट्स की सर्च वॉल्यूम, लाइक, कमेंट आदि की जानकारी मिलती रहती है.


गूगल का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी हैं ये तीन चीजें-



  1. जीमेल अकाउंट (Gmail Account): बिना जीमेल आईडी के आप गूगल की कोई सर्विस (YouTube, Maps, Drive) नहीं ले सकते.

  2. गूगल ऐड्स एकाउंट (Google Ads Account): ब्राउजर में https://ads.google.com/ लिंक पर क्लिक करें और अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करें. एक-एक करके सभी सवालों के जवाब दें जैसे बिजनेस का नाम, एड्रेस आदि साथ ही अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक डालें और "Next" पर क्लिक करें. अंत में एडवर्टिजमेंट तैयार हो जाएगा जिसे ऐप रन (Run) कर सकते हैं या डिसेबल (Disable) भी कर सकते हैं.

  3. लैपटॉप या डेस्कटॉप: फोन पर गूगल कीवर्ड सर्च का इस्तेमाल करते वक्त परेशानी हो सकती है. इसका पूरा स्क्रीन टीवी या लैपटॉप पर बढ़िया से दिखेगा.


कैसे करें गूगल कीवर्ड का इस्तेमाल?


स्टेप-1: लिंक https://ads.google.com/ पर क्लिक कर रडजिस्टर करें.


स्टेप-2: पेज पर दोबारा लॉगइन करें और दाहिनी ओर "Tools and Settings) पर क्लिक करें जिसमें गूगल कीवर्ड प्लानर को सलेक्ट करें


स्टेप-3: की-वर्ड प्लानर टूल ओपन होते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे "Discover New Keywords " Get Search Volume And Forecast" स्क्रीन पर दिखेगा. आवश्यकता अनुसार ऑप्शन का चयन करें


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: घर के किराये पर भी लगता है जीएसटी, जानें क्या है रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म