कहीं भी सफर करने के लिए हम सभी हाईवे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, हाईवे पर सफर करने के लिए टोल का भुगतान करना होता है. टोल का भुगतान से पहले इसका कैलकुलेशन कई बार बहुत परेशानी भरा काम हो सकता है. अगर आप प पहली बार किसी अनजान हाईवे पर जा रहे हैं तो यह काम और ज्यादा कठिन हो जाता है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से दो चार होते हैं तो गूगल मैप आपके काम को आसान कर सकता है.


गौरतलब है कि गूगल मैप ने लोगों की सुविधा के लिए एक नया फिचर ऐड किया है जिसकी मदद से आप अपने टोल टैक्स की जानकारी मोबाइल के एक क्लिक से प्राप्त कर सकते हैं. आप घर से निकलते वक्त ही  कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपको कहां-कहां कितना टोल टैक्स देना होगा.गौरतलब है कि गूगल मैप की मदद से आप टोल टैक्स कितना पड़ेगा इसका एक सही अंदाजा लगा सकते हैं. इसके साथ ही आपके रास्ते में कुल कितने टोल प्लाजा पड़ेंगे इसकी जानकारी भी आपको घर बैठे मिल जाएगी. इसके साथ ही यह आपको हर दिन के समय और तारीख के हिसाब से ही टोल टैक्स की जानकारी दे देगा.


इसके साथ ही अगर आप टोल टैक्स दिए बिना सफर करना चाहते हैं तो गूगल मैप इस काम भी आपकी मदद करेगा. वह आपको वैकल्पिक रास्ता बताएगा जिसके जरिए आप आसानी बिना टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए  Avoid Toll Tax विकल्प का चुनाव करना होगा.


बस की भी मिलेगी जानकारी
आपको बता दें कि गूगल मैप के जरिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी जानकारी प्राप्त होगी. इसके साथ ही दिन में एक रूट में कितनी बसें चलती है और कितनी समय के अंतराल पर चलती है इसकी जानकारी भी आपको गूगल मैप के जरिए मिल जाएगी. इसके साथ ही यह आपको सड़क की लंबाई और चौड़ाई और क्रॉसिंग की भी जानकारी देने में मदद करता है. 


ये भी पढ़ें-


पहली बार बेच रहे हैं घर तो मकान मालिकों को ध्यान रखनी चाहिए ये आठ जरूरी बातें


Mutual Fund में SIP के जरिए निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो इस तरह ऑनलाइन करें इन्वेस्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस