Benefits Of Insurance EMI: बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) की ओर से जीवन बीमा के बाद अब स्वास्थ्य बीमा का प्रमीयिम सालाना एकमुश्त भरने की जगह किश्त में भरने की अनुमति से आम जन को काफी सहूलियत मिल रही है. बीमा कराने वाला व्यक्ति अब हर महीने, तीन महीने या छह महीने की किश्त में प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.
ईजी मंथली इंस्टॉलमेंट (Easy Monthly Instalment) पर बीमा लेने से कई फायदे हैं-
- ज्यादा कवरेज का बीमा कराने की सहूलियत: ज्यादा कवरेज वाले बीमा का प्रीमियम ज्यादा होता है. किश्त में प्रीमियम का भुगतान एक साथ करने का बोझ कम होने से ज्यादा कवरेज का बीमा लेना आसान हो गया है.
- जेब पर दबाव कम: जिस महीने बीमा का एकमुश्त प्रीमियम भुगतान करना होता है, उस महीने आय का बड़ा हिस्सा केवल इस पर ही खर्च हो जाता है और अन्य महत्वपूर्ण खर्चों जैसे किराया, बच्चों की स्कूल की फीस, राशन आदि पर या तो कटौती करनी पड़ती है या कर्ज लेना पड़ता. ऐसे में आप ईएमआई का विकल्प चुनें और अपनी आय और जरूरत का आंकलन कर प्रीमियम भुगतान को टुकड़ों में करें. इससे ना तो आपको किसी जरूरत पर कटौती करनी पड़ेगी ना ही किसी रिश्तेदार से कर्ज लेना पड़ेगा.
- बुजुर्गों और गांवों में भी बीमा का विस्तार: सीमित आय या पेंशन पर निर्भर करने वाले लोग भी बीमा ले सकते हैं क्योंकि उन्हें बीमा के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में प्रीमियम की राशि चुकानी है. सबसे खास बात यह है कि इंस्टॉलमेंट में भुगतान के बावजूद प्रीमियम की राशि एजेंसी द्वारा नहीं बढ़ाई जाती. बस उतनी ही राशि को बीमा कराने वाले की सहूलियत के लिए छोटे-छोटे अंश में बांट दिया जाता है.
EMI की जगह बैंक RD से होगा दोगुना लाभ
हालांकि, अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिससे आपको किसी महीने कम और किसी महीने ज्यादा आय होता है तो पेनाल्टी से बचने के लिए आप वार्षिक भुगतान (Lump sump Payment)का विकल्प ही चुनें. एकमुश्त बड़ी रकम के बोझ को कम करने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने स्तर से ही प्रीमियम की राशि के 12 हिस्सों में बांटें. अब बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) शुरू करें और हर महीने पैसे जमा करें. जब तक प्रीमियम भुगतान का वक्त आएगा आपका आरडी भी पूरा हो जाएगा और आप बिना टेंशन और पेनाल्टी की फिक्र के एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे. साथ ही आरडी पर आपको ब्याज भी मिलेगा. इस तरह आप एक ही राशि पर दो-दो फायदे- ब्याज और बीमा कवरेज दोनों पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-