Home Loans Rate of Interest offered by Different Banks: देश में अब फेस्टिव सीजन शुरू ही होने वाला है. ऐसे में कई बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में सस्ता होम लोग देने की बड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है. कई बैंक और हाउसिंग कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई खास तरह के ऑफर्स लेकर आती है. इस साल का फेस्टिव सीजन शुरू ही होने वाला है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने की नए ऐलान किए है. बैंक नें होम लोन का रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate Of Interest) 6.70% तय किया है. इसके साथ ही बैंक ने ऐलान किया है कि वह ग्रहकों पर लगने वाले प्रोसेसिंग को भी माफ करेगा. इसके साथ ही नॉन सैलरीड (Non Salaried) ग्राहकों को ब्याज के प्रीमियम को extra छूट दी जाएगी.


इसके साथ ही प्राइबेट बैंक HDFC भी इस फेस्टिव सीजन में होम लोन सस्ता करने का निर्णय लिया है. बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.7% तय किया है. इसके साथ  क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी ग्राहकों को कुछ छूट दी जाएगी. सरकारी बैंक में इंडियन बैंक (Indian Bank) भी ग्राहकों को होम लोन पर लुभावने ऑफर्स दे रहा है. इसके मुताबिक बैंक ग्राहकों को  6.85%-8.00% के रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate Of Interest) पर लोन देगा. इसके साथ 22 से 25 हजार रुपए की EMI पर सिर्फ 20 हजार प्रोसेसिंग फीस लेगा.


वहीं एक्सिस बैंक का रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.90%-8.40%  है और 23 से 25 हजार की EMI पर अधिकतम 10 जहार रुपए प्रोसेसिंग फीस लेगा. वहीं बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) का रेट ऑफ इंटरेस्ट है 6.75%-8.60%. वहीं इसके 22 से 26 हजार की EMI पर अधिकतम  25 हजार रुपए की प्रोसेसिंग फीस है.


LIC Housing Finance भी ग्राहकों के लिए कई तरह लुभावने ऑफर्स आपने ग्राहकों को दे रहा है. यह ग्राहकों को 6.90% रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate Of Interest) पर लोन दे रहा है. यह इससे आप घर बनाने, घर खरीदने, प्लॉट खरीदने या घर में मरम्मत के लिए होम लोन दिया जा रहा है. इस लोन में महिला ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक 6.5% रेट ऑफ इंटरेस्ट है पर ब्याज दे रहा है. बैंक नें अपने रेट ऑफ इंटरेस्ट 0.15 बेसिस पॉइंट की कटौती की है.


ये भी पढ़ें-


Post Office Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 10 हजार लगाएं और 16 लाख पाए, जानें पूरी डिटेल्स


BoB mega E-auction: सस्ते मकान, फ्लैट, खरीदने का है सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल