देश में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही साथ एक्सीडेंट से मौतों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने हाल ही में साल 2021 के लिए नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. नए नियमों को पहले की तुलना में और भी प्रभावी बनाया गया है. नए नियमों के मुताबिक, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगेगा. इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन, रेड लाइन जंप को लेकर भी कड़े नियम लागू किए गए हैं.


ट्रैफिक नियमों का सही रूप से पालन कराने को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित ड्राइव करने, हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और समय समय पर प्रदूषण जांच कराने की अपील की जा रही है. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों से शराब पीकर गाड़ी ना चलाने की भी अपील की जा रही है. बता दें कि हर साल लाखों लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हादसे का शिकार बनते हैं.


जुर्माने की पूरी लिस्ट पर डालें एक नजर 


नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके तहत, सामान्य उल्लंघन पर 500 रुपये, सड़क विनियम उल्लंघन (Road regulation violation) पर 500 रुपये का जुर्माना, ट्रैफिक अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना, बिना लाइसेंस के वाहनों का उपयोग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना, योग्य ना होने के बावजूद ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना, सामान्य से अधिक वाहन पर 5,000 रुपये का जुर्माना, अधिक रफ्तार से वाहन चलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 हजार रुपये का जुर्माना, बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना, रेड लाइन जंप करने पर 500 रुपये का जुर्माना और सीट बेल्ट ना लगाने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.


सरकार की लोगों से सुरक्षित ड्राइव करने की अपील 


नए ट्रैफिक नियम से लोगों की जेब पर भी भारी असर पड़ेगा. ऐसे में ट्रैफिक नियमों का सही रूप से पालन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. केंद्र सरकार ने भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक के नए नियम बनाए हैं. सरकार ने लोगों से सुरक्षित ड्राइव करने पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की है. साथ ही साथ तेजी गति से ड्राइव ना करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें

क्या आपको पता है आपके एटीएम कार्ड की कैश विड्रॉल लिमिट? यहां जानें

LPG Price: जानिए 1 जनवरी से लेकर आज तक कितने बढ़े हैं गैस के दाम, आप पर कितना बढ़ा है बोझ