Kitchen Hacks: जले बर्तन को घिस-घिसकर हो रहे हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स
Home Tips : जले हुए बर्तन को साफ करना मुश्किल भरा टास्क होता है. अगर आप इस टास्क को आसान करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में-
Clean Burn Pot : कई बार खाना चढ़ाने के बाद हम उसे गैस से उतारना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से बर्तन जल जाते हैं. इस स्थिति में हमें खाना जलने से कहीं ज्यादा बर्तन को साफ करने में परेशानी होती है. क्योंकि जब खाना जलकर बर्तन में चिपक जाता है तो इसकी सफाई करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. जलने के जिद्दी दाग काफी रगड़ने पर भी नहीं हटते हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान न हों. इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे जिससे जले हुए बर्तन के जिद्दी दाग को आप मिनटों में हटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
प्याज के छिलकों से जले बर्तन को करें साफ
जले हुए बर्तनों के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जले हुए बर्तन लें. इसमें पानी और प्याज का छिलका डालकर इसके करीब 20 मिनट तक उबालें. जब प्याज का छिलका अच्छी तरह से उबलकर पेस्ट की तरह बन जाए तो गैस को बंद कर दें. इसके बाद इसे जूने साफ करें. इससे आपके बर्तन चमकने लगेंगे.
बेकिंग सोडा से चमकाएं जले हुए बर्तन
जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें. इसके बाद इससे बर्तन धोने की ब्रश की मदद से जले हुए बर्तनों को साफ करें.
इसके बाद प्याज के दो टुकड़ों को लें. अब इसे दाग पर रगड़ लें. ऐसा करने से जले हुए मोटे-मोटे दाग हटने लगेंगे. इसके बाद इस बर्तन में पानी भरकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में जूने की मदद से फिर से इसे साफ करें. इससे जले हुए बर्तन को चमकने लगेंगे.
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: किस उम्र से एंटी एजिंग क्रीम का करना चाहिए इस्तेमाल, जानें इनके फायदे
Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें