How to Clean Refrigerator: आज के समय में लगभग हर घर में फ्रिज एक बहुत बड़ी जरुरत बन गया है. कोरोना महामारी के दौरान बड़ी मात्रा में फल, सब्जी और अन्य फ़ूड आइटम्स स्टोर करने में मदद से इसकी जरुरत और बढ़ गई है. कई बार फ्रिज में स्टोर किए गए सामान से पीले और अन्य कई दाग धब्बे लग जाते हैं. फैमिली की हाईजीन को ध्यान में रखते हुए समय समय पर इसकी सफाई बेहद जरूरी है.


समय-समय पर फ्रिज की सफाई करना बेहद जरूरी है. वरना इसमें से बदबू आने लगती है और इसमें रखी हुई चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. साथ ही इसमें दाग और धब्बे भी पड़ने लग जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको फ्रिज की सफाई करने के घरेलु तरीके के बारे में बताते हैं. इन टिप्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने फ्रिज को साफ और खुशबूदार रख सकते हैं. 


फ्रिज साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका 


फ्रिज साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है. ये हर घर में मौजूद रहता है. साथ ही इसके अंदर लगे पीले धब्बों को मिटाने के लिए आप बाथरूम की सफ़ाई में काम आने वाले एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है फ्रिज साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका. 



  •  फ्रिज की सफाई करने से पहले सबसे पहले इसे डिफ्राॅस्ट कर लें. 

  • इसके बाद उसके अंदर जितना भी सामान रखा है उसे बाहर निकाल कर फ्रिज पूरी तरह से खाली कर दें.

  • अब आप एक बर्तन में गर्म पानी और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बना ले और कोई भी कपड़े का इस्तेमाल करते रगड़-रगड़ कर फ्रिज को साफ करें. 

  • इसके अलावा आप चाहे तो आधा कप विनेगर और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा लेकर घरेलू क्लीनर भी तैयार कर सकते हैं.

  • अगर फ्रिज में पीले दाग धब्बे पड़ गए हो और वह साफ नहीं हो रहे हो तो घर में इस्तेमाल होने वाले एसिड का इस्तेमाल कर आप इन्हें साफ कर सकते हैं.

  • एसिड की बोतल में टूथब्रश डूबाकर आप उस से इन धब्बों को रगड़ सकते हैं. इसकी मदद से ये पीले धब्बे तुरंत साफ हो जाएंगे.

  • ये एसिड आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय अतिरिक्त सावधानी का ध्यान रखें.

  • इसके बाद आप किसी साफ कपड़े से एक बार अपने फ्रिज को पोंछ सकते हैं. ताकि इसमें अगर कोई भी माॅइश्चर रह गया हो तो वह अच्छे से साफ हो जाए.


और इसके बाद आप देखिएगा आपका फ्रिज आपको कितना चमकदार और साफ नजर आएगा.  


यह भी पढ़ें 


हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र: लोकसभा में 21 तो राज्यसभा में सिर्फ 28 घंटे हुआ काम


वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को RT-PCR सर्टिफिकेट दिखाने से मिले छूट, केंद्र का राज्यों से अनुरोध