Home Tips: मकड़ी का जाला बन सकता है जी का जंजाल, इन हैक्स से करें इसे साफ
Lifestyle News : मकड़ी का जाला हटाने के लिए आप कुछ आसान से तरीकों को फॉलो कर सकते हैं. इन तरीकों से मकड़ी के जालों को बनने से रोका जा सकता है. आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में-
Spider Web : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. हम में से कई लोग अपने घरों में झाड़ू-पोछा नियमित रूप से लगाते हैं, लेकिन छत या सीलिंग की रोजाना सफाई नहीं करते हैं. ऐसे में कई बार छतों और सीलिंग पर मकड़ी के जाले बन जाते हैं. मकड़ी का जाला आपके घर के लुक को बिगाड़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद नहीं माना जाता है. इतना ही नहीं, वास्तु के मुताबिक मकड़ी का जाला शुभ नहीं होता है. ऐसे में अगर आप घर का जाला साफ करने का चाह रहे हैं तो कुछ आसान से उपायों को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
मकड़ी का जाला साफ करने का तरीका
सफेद सिरका
सफेद सिरका अधिकतर लोगों के किचन में मौजूद होता है. अगर आप घर में मकड़ी के जाले से परेशान हैं तो सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक स्प्रे बोतल लें. इसमें सिरका भर दें. अब जाले वाले स्थान पर स्प्रे करेँ. इसके इस्तेमाल से मकड़ी का जाला नहीं बनता है.
नीलगिरी का तेल
मकड़ी का जाला हटाने के लिए नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करेँ. बाजार में यह तेल आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक स्प्रे की बोतल लें. इसमें थोड़ा सा नीलगिरी का तेल भर लें. अब इसे मकड़ी के जालों वाली जगहों पर स्प्रे करें. ऐसा करने पर मकड़ी बहुत ही आसानी से भाग जाएंगे.
नींबू और संतरे के छिलके है असरदार
मकड़ी के जालों की सफाई के लिए नींबू या संतरे के छिलके की मदद ली जा सकती है. दरअसल, संतरे और नींबू के छिलकों में मौजूद महक से मकड़ी दूर भागती हैं. ऐसे में आप नींबू या संतरे जैसे फलों के छिलकों का इस्तेमाल करने से घर में मकड़ी के जाले नहीं बनते हैं.
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: किस उम्र से एंटी एजिंग क्रीम का करना चाहिए इस्तेमाल, जानें इनके फायदे
Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें