Kaam Ki Baat: लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के 5 आसान तरीके, पैसे और वक्त दोनों बचेंगे
Computer Hacks की मदद से हम आसानी से अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैब की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. वह भी थोड़ी मेहनत, कम समय और जरा से पैसों में.
![Kaam Ki Baat: लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के 5 आसान तरीके, पैसे और वक्त दोनों बचेंगे How to increase speed of laptop and desktop computer using 5 tech hacks Kaam Ki Baat: लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के 5 आसान तरीके, पैसे और वक्त दोनों बचेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/7d988463104683eb1c117963ed20a348_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Computer Hacks For Laptop Speed: कोविड-19 महामारी के बाद पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है. सबसे ज्यादा असर शिक्षा और नौकरी पर पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई हो या मल्टीनेशनल कंपनी का काम, सब कुछ डिजिटल हो गया है. यही वजह है कि आज लगभग हर परिवार में एक ना एक कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट होता है.
भारत में तो कई परिवार ऐसे हैं जहां एक ही कम्प्यूटर पर बच्चों की पढ़ाई और व्यस्क की नौकरी से जुड़े काम किए जा रहे हैं. लोड बढ़ने की वजह से कम्प्यूटर की स्पीड का कम होना लाजमी है. मगर कुछ आसान तरीकों से पुराने या ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्यूटर की स्पीड बढ़ाई जा सकती है.
इन 5 तरीकों से बढ़ाएं अपने लैपटॉप की स्पीड
- Hard डिस्क और RAM की क्षमता बढ़ाएं: अगर आपके कम्प्यूटर की मेमोरी 85 फीसदी से ज्यादा भर गई है तो उसकी स्पीड कम होती जाएगी. इसलिए तो बेकार डाटा, फोटो, वीडियो, फाइल को डिलीट कर दें या फिर हार्ड डिस्क की क्षमता बढ़ा दें. अगर आप मल्टीटास्किंग करते हैं तो RAM को दोगुना कर दें ताकि जब भी आप एक वक्त में एक से ज्यादा काम करें, तो लैपटॉप या कम्पूटर की स्पीड कम ना हो.
- बेकार प्रोग्राम्स और ऐप्स को कहें गुड बाय: वक्त के साथ हमारे लैपटॉप में ऐसे कई प्रोग्राम और ऐप्स इकट्ठा हो जाते हैं जिनका हमें कोई काम नहीं. बेहतर होगा कि आप कंट्रोल पैनल में जाएं और Programs and Features में जाकर उन्हें अनइंस्टॉल करें.
- Temporary Files हटाएं: कम्प्यूटर में अस्थायी रूप से डाटा Temporary Files या Temp Files के रूप में स्टोर हो जाती हैं जिनका उपयोग प्रोग्राम्स के क्रैश हो जाने पर डाटा रिकवर करने के लिए किया जाता है. सामान्य तौर पर प्रोग्राम के बंद होने पर ये फाइलस खुद ब खुद बंद हो जाती हैं. मगर अगर ऐसा नहीं होता तो जैसे-जैसे इन फाइल्स की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे कम्प्यूटर की स्पीड कम होती जाएगी. इन्हें हटानके लिए सी-ड्राइव में विंडोज में जाकर Temp फोल्डर में फाइल्स को सलेक्ट करें और उन्हें डिलीट कर दें.
- एंटी वायरस इंस्टॉल करें: कम्प्यूटर में कम से कम एक लाइसेंस्ड एंटी वायरस जैसे Norton, Quick Heal, KasperSky आदि को जरूर इंस्टॉल करें. ये लैपटॉप में अनचाहे प्रोग्राम्स को आने से रोकता है और डाटा भी सुरक्षित रखता है. 500 रुपये में सालभर के लिए एक एंटीवायरस की सेवा मिल जाती है. हर साल इसे एक बार अपग्रेड जरूर कराएं.
- रिसाइकिल बिन को खाले रखें: जब भी फाइल डिलीट करें, उसे पर्मानेंट डिलीट करें. वक्त वक्त पर रिसाइकिल बिन को भी चेक करते रहें. अगर वहां कोई फाइल पड़ी है तो उसे डिलीट कर दें.
कम्पूटर, लैपटॉप और टैब को नियमित रूप से साफ करते रहें. बाजार में इन गैजेट्स को साफ करने की विशेष किट उपलब्ध हैं. कृपया इन्ही का इस्तेमाल करें. घर की बाकी चीजों की साफ-सफाई में काम आने वाले केमिकल और कपड़े से गैजेट्स की सफाई ना करें.
यह भी पढ़ें
Reliance Jio: नहीं होगी अब मोबाइल डेटा खत्म होने की टेंशन! सिर्फ 181 रुपये से शुरू डेटा एड ऑन पैक्स
Oppo Enco X2 ईयरबड्स लॉन्च, मिलेगा बढ़िया साउंड, बार-बार म्यूजिक सुनने का करेगा मन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)