अंग्रेजी भाषा सीखना किसी पहाड़ की चढ़ाई से कम मुश्किल नहीं!
क्या आप भी ऐसा ही सोचते हैं? दरअसल, अंग्रेजी हमारी जीवनशैली, पढ़ाई-लिखाई, पेशा लगभग हर चीज के लिए जरूरी भाषा बन गई है. यही वजह है कि जिन्हें अंग्रेजी समझनी, बोलनी या लिखनी नहीं आती वे इसे सीखने में काफी घबराते हैं. मगर सच तो यह है कि अगर किसी को इस भाषा का थोड़ा-बहुत भी ज्ञान होगा तो इस भाषा पर वह बहुत ही सरल तरीके से पकड़ बना सकता है.
अंग्रेजी सीखना बन जाएगा आसान, करने होंगे ये 5 काम
- आसपास सही माहौल बनाएं: जिस तरह एक शिशु अपने मां-बाप और आसपास के लोगों को देखकर, सुनकर उनकी ही भाषा सीख जाता है, ठीक उसी तरह जिन्हें भी अंग्रेजी भाषा (या कोई भी भाषा) सीखनी हो, उसे अपने आस-पास अंग्रेजी बोलने, पढ़ने वाले लोगों को रखना चाहिए, ऐसे लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहिए. अंग्रेजी सीखने वाले लोगों का ग्रुप बनाएं. यह आप सोशल मीडिया साइट की मदद से भी कर सकते हैं.
- शब्दकोष मजबूत करें: अधिकतर लोग अंग्रेजी सीखने की शुरुआत उसके व्याकरण यानी ग्रामर को पढ़ने से करते हैं. यह तरीका ऊबाऊ और ज्यादा वक्त लेने वाला है. कोशिश कीजिए कि आप हर दिन अंग्रेजी के कम से कम 5 नए शब्द सीखें और महीने भर किसी ना किसी रूप में उन शब्दों का इस्तेमाल अपनी बातचीत में करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे शब्द का बड़ा भंडार उनकी रोजमर्रा की बोलचाल का हिस्सा बन जाएगा.
- मैग्जीन, न्यूजपेपर पढ़ें: नियमित रूप से अंग्रेजी किताबें, मैगजीन और अखबार पढ़ें. खास तौर पर उनकी कवर स्टोरी और विशेष आर्टिकल्स को जरूर पढ़ें. अगर कोई पंक्ति या पैराग्राफ समझ में ना आए तो बार-बार पढ़ें. बार-बार पढ़ने से उस पैराग्राफ या पंक्ति का अर्थ जरूर समझ आ जाएगा. अगर शुरुआत में दिक्कत हो रही हो, तो बच्चों के स्कूल की अंग्रेजी लिट्रेचर की किताब और कहानियों को पढ़ने से इसकी शुरुआत करें.
- ग्रुप डिस्कशन करें: जब भी आप कोई आर्टिकल, संपादकीय या किताब पूरा करें, उसका सारांश अपने शब्दों में अंग्रेजी में ही लिखें. हो सके तो घर के जिस सदस्य या किसी पड़ोसी या रिश्तेदार, जिनकी अंग्रेजी पर पकड़ अच्छी हो, उन्हें अपना लेख जरूर दिखाएं ताकि वे आपकी गलतियों को समझा सकें. अपने स्टडी ग्रुप के साथ देश-विदेश की बड़ी घटनाओं पर अंग्रेजी में डिस्कशन करें. इससे आपके अंदर से टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने की झिझक धीरे-धीरे दूर होती जाएगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
- बच्चों के साथ सेशन करें: घर और आस-पड़ोस के छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्टोरीटेलिंग और पोएम के सेशन करें. उन्हें अंग्रेजी में कहानियां और कविताएं सुनाएं और उनसे भी उनकी पसंदीदा कहानी , कविता सुनें. हर रात, सोने से पहले अंग्रेजी में डायरी लिखें. ऐसा करते रहने से आप अंग्रेजी में खुद को एक्सप्रेस करने में माहिर होते जाएंगे.
अगर आपको मन करे तो अंग्रेजी फिल्में, वेब सीरीज भी देख सकते हैं. शुरुआत में सब टाइटल्स की मदद भी ले सकते हैं. यह अंग्रेजी सीखने का सबसे एंटरटेनिंग तरीका है. इन बातों का ख्याल रखते हुए अगर आप अपनी कोशिशें और मेहनत जारी रखते हैं तो कम समय में ही आप अंग्रेजी परव मजबूत पकड़ा बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Funny: कीर्तन में ढोल बजाते इस शख्स को देखिए, हंसी पर नहीं कर पाएंगे कंट्रोल