(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
State Bank Of India Account Opening: घर बैठे Online माध्यम से कैसे SBI में खोल सकते हैं खाता, जानिए- सभी स्टेप्स
आगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और इसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो अब आप ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी इसे खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसके 30 दिन के अंदर ही आप इसे वेरीपाई कराकर बैंक आकाउंट खुलवा सकते हैं.
अगर आप समय के अभाव या किसी अन्य कारण से बैंक नहीं जा पा रहे हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी यह काम कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको घर बैठकर ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है. इसमें ग्राहकों को पेपरलैस और केवल पैन और आधार नंबर के साथ इंस्टेंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने का तरीका बहुत आसान है. कोई भी भारतीय नागरिक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकता है. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप https://www.onlinesbi.com/ वेबसाइट पर जाएं. इस वेबसाइट के पर्सनल बैंकिंग टैब में आपको सेविंग बैंक अकाउंट का विकल्प दिखेगा.
सबसे पहले आप जरूरी निर्देश, नियम एवं शर्त के बारे में पढ़ लें. इसके बाद अप्लाय ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट का विकल्प आएगा. इन दोनों बैंक अकाउंट के बारे में पढ़ें और आपको जिस तरह का ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोलना है, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दें. इसमें दो पेज हैं- पहले पेज पर आपको ग्राहक सूचना सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है. इसके बाद आपको अकाउंट सूचना सेक्शन में अपनी जानकारी भरनी है. इसके बाद एक अस्थायी ग्राहक रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा. यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
30 दिन के अंदर कराना होगा वेरीफाई
इसके बाद आप इस आवेदन का प्रिंट आउट लेकर रख लें. इसके 30 दिन के अंदर आपको नजदीक के किसी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा. यहां आपके वास्तविक दस्तावेज वेरीफाई हो जाएंगे और आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
अकाउंट खोलने वाले फॉर्म का प्रिंट आउट, पहचान और पते का सबूत (पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन आदि), दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो. अगर आप किसी बच्चे या अवयस्क के नाम से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो जो व्यक्ति अकाउंट ऑपरेट करेगा उसका आईडी प्रूफ देना होगा.
इसे भी पढ़ेंः New Gas Connection: कैसे मिल सकता है नया गैस कनेक्शन, जरूरी प्रक्रिया और दस्तावेज क्या-क्या हैं?
डिजिटल गोल्ड में अगर करने जा रहे हैं निवेश तो रुककर पहले जान लें ये ‘पेंच’