सादे फोटोज और मामूली क्लिप अपलोड कर सोशल मीडिया पर तारीफें बटोरने के दिन लद गए साहब. अब तो सोशल मीडिया कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. अब तो किस वक्त कैसा पोस्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर जाएगा, इसके लिए बकायदा प्री-प्लानिंग की जाती है और एक्सपर्ट की भी सेवा ली जाती है. आए दिन इंस्टाग्राम रील्स में नए-नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. इन्ही में से एक है सिनेमाग्राफ का ट्रेंड.
क्या होता है सिनेमाग्राफ?
सिनेमाग्राफ उस तस्वीर को कहते हैं जो स्टिल फोटो और वीडियो का कॉम्बिनेशन होता है. इस तस्वीर के कुछ हिस्से एनिमेटेड होते हैं और कुछ फ्रीज. इन फोटोज एनिमेटेड इमेज की श्रेणी में रखा जाता है. लोगों को आकर्षित करने के लिए, प्रॉडक्ट के फीचर को हाइलाइट करने के लिए कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कंपनियां इस ट्रेंड को अपना रही हैं.
कैसे तैयार करें सिनेमाग्राफ?
सिनेमाग्राफ तैयार करने के लिए प्लेस्टोर में कई ऐप्स उपलब्ध हैं. आप इनकी मदद से एनिमेटेड पोस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. मगर अनेकों ऐप में से बेस्ट ऐप का चयन करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें-
- ऐप की रेटिंग और रिव्यू ध्यान से देखें
- ऐप से बने वीडियो को बिना वाटर मार्क के एक्सपोर्ट करने का फीचर उपलब्ध हो,
- ऐप से बने वीडियोज में म्यूजिक डालने की फीचर हो
इन ऐप की खास बात यह है कि ये फोटो मोशन वीडियो मेकर ऐप होते हैं जिसके जरिए आप स्टिल फोटो को एनिमेशन इफेक्ट दे सकते हैं. इनसे आप फोटो को वीडियो में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं और म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं. जिन लोगों को एनिमेशन की जानकारी नहीं, वे भी इसकी मदद से एनिमेटेड वीडियो आसानी से बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें-