EPFO नौकरी बदलने के बाद आमतौर पर व्यक्ति का पीएफ अकाउंट भी बदला जाता है. जब व्यक्ति नई कंपनी में जाता है तो उसका पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन नए खाते में जाने लगता है. ऐसे में बार-बार नौकरी बदलने वाले लोगों के कई सारे PF अकाउंट्स हो जाते हैं, और उन सभी अकाउंट्स में पैसा जमा रहता है. ऐसे में पीएफ की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे पीएफ का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से पीएफ का पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर


सबसे पहले UAN नंबर और पासवर्ड से EPF अकाउंट लॉग इन करें


उसके बाद पेज पर दिए गए टैब में ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं


इसके बाद ड्रॉप डाउन नंबर डालें या पुरानी EPF मेंबर आईडी डालें. आपकी अकाउंट डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी.


यहां ट्रांसफर वैलिडेट करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी का चुनाव करें.


इसके बाद अपने पुराना अकाउंट चुने और ओटीपी जेनरेट करें


ओटीपी डालने के बाद कंपनी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का रिक्वेस्ट चला जाएगा.


अगले तीन दिन में यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा. पहले कंपनी इसे ट्रांसफर करेगी.


इसके बाद EPFO फिल्ड ऑफिसर इसे वेरिफआई करेगा.


EPFO ऑफिसर वेरिफिकेशन के बाद पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर होगा.


ट्रांसफर रिक्वेस्ट पूरा हो जाने के बाद आप स्टेटस को Track Claim Status ट्रैक कर सकते हैं.


इसके बाद ट्रांसफर ऑफलाइन फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना जाएगा.


पीएफ ट्रांसफर करने अगर जा रहे हैं तो EPF अकाउंट होल्डर का UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए. इसके बाद अकाउंटहोल्डर का बैंक अकाउंट नंबर, आधआर नंबर और अन्य सभई डिटेल्स पूरी तरह से सही होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


भारत के 20 प्रतिशत व्यस्क आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण, जानें कौन राज्य है इसमें अव्वल और फिसड्डी


SCO शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने चुनौतियां बढ़ा दीं