Credit Card Pin Change: अगर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने में आ रही है परेशानी तो फॉलो करें ये स्टेप्स
कई बार हम जल्दबाजी में अपने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड भूल जाते हैं या अपना क्रेडिट कार्ड कहीं खो देते हैं. ऐसी स्थिति में अब हम आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बदल सकते हैं.
![Credit Card Pin Change: अगर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने में आ रही है परेशानी तो फॉलो करें ये स्टेप्स If you are having trouble changing the credit card pin then follow these steps Credit Card Pin Change: अगर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने में आ रही है परेशानी तो फॉलो करें ये स्टेप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/25210948/WhatsApp-Image-2020-07-25-at-8.52.16-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी कभी हम क्रेडिट कार्ड का पिन भूल जाते हैं या जल्दबाजी में ऐसा पिन डाल देते हैं जो याद नहीं रह पाता है. ऐसे में हमें क्रेडिट कार्ड यूज करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में भी हमें क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना होता है. ऐसे में हमें जल्द से जल्द पिन बदलने में कठिनाई होती है.
पिन बदलने का तरीका अब आसान हो गया है. पिन बदलने के लिए अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें. इसके बाद क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं और क्रेडिट कार्ड पासवर्ड रिकवरी ऑप्शन का चुनाव करें. पिन चेंज करने के लिए आपसे आपके पर्सनल डिटेल्स पूछे जाएंगे. साथ ही साथ पुराना पासवर्ड भी मांगा जाएगा. पिन चेंज करते समय अधिक सावधानी बरतें. अपने नए पासवर्ड को लिखकर भी रख सकते हैं. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (One Time Password) भेजा जाएगा. ओटीपी कंफर्म करने के बाद आपका पिन रिसेट हो जाएगा.
कस्टमर केयर से कर सकते हैं संपर्क
पिन बदलने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए आप अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं. बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उनसे मदद मांग सकते हैं. क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में आप बैंक से संपर्क कर अपना क्रेडिट कार्ड बंद भी करवा सकते हैं. बता दें कि क्रेडिट कार्ड की सेवा करवाने के लिए आपसे कुछ सवाल भी पूछे जा सकते हैं.
बैंक फ्रॉड से रहें सावधान
आज के समय में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखें और जरूरत के हिसाब से ही बैंक डिटेल्स शेयर करें. एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते समय अधिक सावधानी बरतें. साथ ही साथ अपना पासवर्ड यूनीक रखें ताकि किसी को पता ना चल सके. फेक कॉल से सावधान रहें और डिजिटल लेनदेन से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें
क्या आपको पता है आपके एटीएम कार्ड की कैश विड्रॉल लिमिट? यहां जानें
LPG Price: जानिए 1 जनवरी से लेकर आज तक कितने बढ़े हैं गैस के दाम, आप पर कितना बढ़ा है बोझ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)