LIC Pay Direct: ऑनलाइन करना चाहते हैं LIC प्रीमियम का भुगतान, इन स्टेप्स को करें फॉलो
ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम अपने मोबाइल ऐप के जरिए अपने उपभोक्ताओं ऑनलाइन प्रीमियम भरने का ऑप्शन देता है. इसके लिए ग्राहक अपने मोबाइल में LIC Pay Direct डाउनलोड कर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
LIC Pay Direct: कोरोना के इस दौर में हर काम ऑनलाइन होने लगा है. ऐसे में LIC के ग्राहक भी अपने घर से ही पॉलिसी का प्रीमियम भरना चाहते हैं. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपने मोबाइल ऐप के जरिए अपने उपभोक्ताओं ऑनलाइन प्रीमियम भरने का ऑप्शन देता है. इसके लिए ग्राहक अपने मोबाइल में LIC Pay Direct ऐप डाउनलोड कर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है. इस ऐप के जरिए आप प्रीमियम की राशि के रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.
LIC Pay Direct ऐप के जरिए इस तरह करे प्रीमियम का भुगतान
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर LIC Pay Direct ऐप डाउनलोड करें.
इसके बाद आप ऐप ओपन करें और वहां पे प्रीमियम पर क्लिक करें.
फिर यहां पर आगे बढ़े और प्रीमियम भुगतान की प्रक्रिया में आगे बढ़ जाएगी. फिर प्ले ऑप्शन पर आगे बढ़े.
इसके बाद पूछी गई सारी जानकारी भर ल दें.
इसके बाद आप पॉलिसी नंबर, प्रीमियम, जन्मतिथि और मेल आईडी आदि सारी जानकारियां भरे.
इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी दिखने लगे अब सलेक्ट बटन दबाएं और पेमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पैसा जमा करें.
आपकी इलेक्ट्रॉनिक रसीद Email Id पर आ जाएगी.
आपका ऑनलाइन LIC प्रीमियम का भुगतान हो गया है.
ये भी पढ़ें-
Tips: अगर गलती से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा तो कैसे वापस करें हासिल? जानिए जवाब