नई दिल्ली भारत में आधार आम आदमी की पहचान और जरूरत दोनों है. यह आपके बैंक अकाउंट से लेकर पैन तक हर जगह काम आता है. हमें कई बार इसमें सुरक्षा संबंधी और दूसरे अन्य कारणों से सुधार की भी जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि आपको आधार कार्ड में दर्ज लिंग संबंधी सुधार करवाना है, तो सवाल है कि यह सुधार कितने बार किया जा सकता है? यदि तय सीमा से अधिक बार सुधार करना है तो क्या इसके लिए भी कोई विकल्प मौजूद है?
एक बार ही कर सकते हैं लिंग अपडेट
भारतीय विशिष्टता पहचान प्राधिकरण(UIDAI) द्वारा समय-समय पर आधार संबंधी नियमों में सुधार या संशोधन किया जाता है. UIDAI के आधिकारिक मेमोरेंडम के अनुसार आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही लिंग अपडेट किया जा सकता है. आधार कार्ड में एक से अधिक बार लिंग अपडेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक विकल्प दिया गया है. जिसे एक्सेप्शन हैंडलिंग प्रोसेस कहते हैं. इसके लिए आपको UIDAI के रीजनल ऑफिस में आवेदन करना होगा.
क्या होती है एक्सेप्शनल हैंडलिंग प्रोसोस?
यदि आपको आधार कार्ड में लिंग को एक से अधिक बार अपडेट करना है तो आपको इसके लिए UIDAI को रीजनल ऑफिस को इ-मेल के जरिए सूचित करना होगा कि आपको लिंग के लिए अपडेट करना है. इसके लिए आपको समुचित कारण भी देना होगा. इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर यानी सुविधा केंद्र जाना होगा. यह एक्सेप्शनल हैंडलिंग प्रोसोस नाम, लिंग और डेट ऑफ बर्थ सभी के तय सीमा से अधिक बार अपडेटेशन के लिए विकल्प के तौर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें-
https://www.abplive.com/news/india/new-year-2021-what-are-your-plans-this-survey-reveals-interesting-details-1701271