आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक
तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिससे आप आसानी से गुम या चोरी हुआ फोन में अपने पेटीएम अकाउंट को Delete या ब्लॉक कर सकते हैं. इससे आपका नुकसान होने से बच जाएगा.
![आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक If your paytm contained phone have been lost follow these steps to get your account lock आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/948fa61137aa44618efd47b6f025451c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paytm: भारत में पेटीएम यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है. देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalization) के कारण आजकल हर नुक्कड़, दुकान या फिर बड़े माल हर जगह आपको Paytm की सुविधा मिल ही जाती है. लेकिन, कई बार हमारा मोबाइल चोरी या फिर कहीं गायब हो जाता है. ऐसे में सबसे बड़ी चिंता यह रहती है कि अगर वह फोन गलत हाथों में लग जाएं तो पेटीएम वॉलेट में रखें पैसे चोरी हो सकते हैं.
अगर आपका Paytm UPI के जरिए अगर बैंक अकाउंट से जुड़ा है तो वह आपके खाते से भी पैसे निकाल सकता है. इस कारण यह आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता हैं. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिससे आप आसानी से गुम या चोरी हुआ फोन में अपने पेटीएम अकाउंट को Delete या ब्लॉक कर सकते हैं. वह टिप्स है-
चोरी हुए फोन से इस तरह Delete करें पेटीएम अकाउंट-
-Paytm कंपनी ने ऐसी अवस्था में हेल्प के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वह हेल्पलाइन नंबर है- 01204456456.
-Paytm Payments Bank के कॉल रिसिव करने पर बताए गए विकल्पों में से 'lost phone' के option चुनें.
- यहां आपसे कस्टमर केयर दूसरे वैकल्पिक नंबर मांगा जाएगा.
-आप चाहें तो अपने माता पिता या भाई बहन का नंबर भी दर्ज करा सकते हैं.
-इसके बाद आप अपना Original पेटीएम नंबर submit करें.
- इसके बाद आप log out from all device के ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद आपके स्मार्टफोन से अपना paytm अकाउंट अपने आप ही Logout हो जाएगा.
-इसके साथ ही अब कोई भी व्यक्ति इसे दोबारा Login in नहीं कर सकता.
इस तरह आप अपने पेटीएम में पड़े पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
सब्सिडी पाने के लिए अपने LPG Connection को करना चाहते हैं आधार से लिंक, जानें इसका पूरा Process
अगर आपके भी फोन में है इस तरह का कोई ऐप तो खाली हो जाएगा पूरा खाता, फटाफट कर दें अनइंस्टॉल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)