IMPS Transaction Limit: आरबीआई ने IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट में की बढ़ोतरी, 5 लाख तक कर सकेंगे लेनदेन
IMPS Transaction Limit: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह ऐलान किया है कि अब कोई भी इंटरनेट बैंकिंग सेवा के IMPS द्वारा 5 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकता है. पहले यह limit केवल 2 लाख रुपए तक की थी.
IMPS Transaction Limit Increased Upto 5 Lakhs: देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन के कारण बहुत से लोग इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) और ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) का सहारा ले रहे हैं. गौरतलब है कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने बड़े बदलाव किए है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने यह ऐलान किया है कि अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग सेवा के IMPS द्वारा 5 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन (Transaction) कर सकता है. आपको बता दें कि पहले यह लिमिट केवल 2 लाख रुपए तक की ही थी.
अब सभी ग्राहक एक बार में 5 लाख रुपए तक IMPS द्वारा कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस सुविधा के द्वारा ग्राहक 24 घंटे इंस्टेंट फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सुविधा के साथ ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच ATMs, SMS और IVRS की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा RTGS (Real Time Gross Settlement) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आरबीआई (RBI) गवर्नर के मुताबिक इस फैसले से ग्राहकों अब ज्यादा सुविधा होगी और वह अब कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. लेकिन, आपको बता दें कि SMS और IVRS के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बदलाव नहीं किया गया है. RBI को उम्मीद है कि इस कदम के बाद डिजिटल पेमेंट और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस फैसले पर बैंक आगे और दिशा निर्देश जारी करेगा.
ये भी पढ़ें-
आपका Paytm वाला मोबाइल हो गया है चोरी, इन आसान Steps को अपनाकर करें अपने अकाउंट को ब्लॉक
सब्सिडी पाने के लिए अपने LPG Connection को करना चाहते हैं आधार से लिंक, जानें इसका पूरा Process