How to Make a Kite: हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. इस बार देशवासी भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के दिन लोग अलग-अलग तरीकों से अपना देश प्रेम जाहिर करते हैं और जमकर मनोरंजन भी करते हैं. तिरंगा डिजाइन बनी पतंग उड़ाकर भी लोग स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाते हैं. इस दिन तिरंगे वाली पतंगों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई बार तो पतंग कारोबारियों के पास भी यह खत्म हो जाती है. इसलिए यहां हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप खुद ही पतंग बना सकते हैं-


कैसे बनाएं पतंग



  • सबसे पहले आपको सींक वाली की लकड़ी या उसी के जैसी अन्य कोई लकड़ी की सींक लेनी होगी. एक सींक को क्षैतिज (Horizontal) और दूसरी लकड़ी को क्षैतिज रखी गई लकड़ी के बीचों-बीच लंबवत (Vertical) रखना है.

  • दूसरी रखी लंबवत (वर्टिकल) सींक को हॉरिजॉन्टल रखी सींक के ऊपर से लगभग चार अंगुल आगे गुजारना होगा. इसके बाद हॉरिजॉन्टल लकड़ी को वर्टिकल लकड़ी के साथ उस जगह पर पतले धागे के साथ बांध देना है जहां से दोनों लकड़ियां एक-दूसरे को काटती हैं.

  • इसके बाद इसे तिरंगे के रंग के बराबर चोकोर कटे कागज के ऊपर रखकर हॉरिजॉन्टल लकड़ी को दोनों तरफ से मोड़ना है और गोंद से उन दोनों मुड़े हुए हिस्सों को कागज के साथ चिपका देना है. इससे सींक कागज के ऊपर ठीक वैसी दिखेगी जैसी कि धनुष पर चढ़ाया हुआ तीर.

  • बनाए गए सींक के फ्रेम को तिरंगे के कागज में चिपकाने के लिए आपको सामान्य सेलो टेप की भी जरूरत पड़ेगी. गोंद और सेलो टेप के जरिए आप लकड़ी के बनाए गए ढांचे को कागज के साथ ठीक वैसे ही फिट कर दें जैसे एक पतंग में होता है. यह ध्यान रखें कि कागज में कोई छेद न हो.


उड़ाएं खुशियों की पतंग-


अब आपकी पतंग बनकर तैयार है. धागे से बांधकर अपनी पतंग को आसमान की ऊंचाइयों में ले जाइए और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव अपने परिवार के साथ जोश, उत्साह, उमंग और सौहार्द के साथ मनाइए.


यह भी पढ़ें:


RC Transfer: क्या होता है रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट? जानें, पुरानी गाड़ी की खरीद-बिक्री के वक्त क्यों जरूरी है रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर


Kaam Ki Baat: कंपनी रजिस्ट्रेशन क्या होता है? जानें कंपनी रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन तरीका