Indian Railway: फेस्टिव सीजन शुरू होने ही वाला है. 7 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो जाएगा जिसके बाद फिर दिवाली और छठ के साथ यह सभी त्योहार संपन्न होंगे. ऐसे में इस सीजन में ट्रेनों में टिकट को लेकर बहुत मारामारी रहती है. इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में एसी कोच का किराया कम करने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन में अतिरिक्त 3 टायर इकोनॉमी कोच रेलवे द्वारा लगाया जा रहा है. यह फैसला रेलवे द्वारा शनिवार के दिन लिया गया है. बता दें कि अब 3 टायर इकोनॉमी कोच में अब एक साथ 83 यात्री ट्रैवल कर सकेंगे. पहले इसमें 72 यात्री एक साथ ट्रैवल किया करते थें. इससे रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि इस कोच में एसी टायर 3 का किराया कम होगा.
ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा
पहले के मुकाबले अब इन कोच में 11 अधिक यात्री अब सफर करेंगे. इसके साथ ही इन कोच को दिव्यांगजनों के लिए भी स्पेशल तरीके से डिजाइन किया है. इसमें मोबाइल फोन से लेकर मैगजीन होल्डर तक की सुविधा मिलेगी. इसमें यात्रियों की सेफ्टी को देखते हुए फायर सेफ्टी का भी इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही हर बर्थ पर रीडिंग लाइट लगाई गई है. इसके साथ ही हर सीट पर सी वेंट, यूएसबी पॉइंट, Mobile Charging Point की भी सुविधा दी गई है.
इन ट्रेनों में दी गई सुविधा
लोकमान्य तिलक टर्मिनस -वाराणसी एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फैजाबाद एक्सप्रेस
गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस
गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें-
Fasting के दौरान खाएं Kareena Kapoor का फेवरेट स्नैक, Weight Loss में करेगा हेल्प और देगा एनर्जी